n
n
रीवा। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हुई है। इस मैच मे पहले बैटिंग करते हैं भारत ने 186 रनो का स्कोर बनाया है। इस मैच मे पहली बार रीवा के लिए खेल रहे रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन को भी बैटिंग करने का मौका मिला और वह बैटिंग करने अंतर राष्ट्रिय मैदान पर उतरे। कुलदीप ने 4 गेंद खेली और दो रन बनाये हैं।
nn
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
वही दूसरे ओवर मे कुलदीप सेन ने 8 रन दिये हैं। जिला वासियों सहित देश भर के लोगो को इंतजार है कि कुलदीप अपना पहला विकेट भारत को खेलते हैं लें। हालाँकि तीसरे ओवर मे कुलदीप सेन ने 10 रन दे दिया। बता दें कि कुलदीप सेन भारत टीम मे शामिल होने वाले 250वें खिलाडी हैं। 4th ओवर के दूसरी बाल मे कुलदीप सेन ने भारत से खेलते हुए पहला विकेट झटका। वही 5वीं बाल मे दूसरा विकेट झटका।
nn
n
n
n
n




