Competition for Bhoomi Pujan: Before the Mayor, BJP members performed Bhoomi Pujan for road construction….
विंध्य वाणी,रीवा। रीवा शहर में भूमि पूजन को लेकर राजनीती पूरी तरह से गर्म है। एक बार फिर भूमिपूजन को लेकर महापौर और नगर निगम अध्यक्ष आमने-सामने हैं। श्रेय लेने जोर लगाया जा रहा है। ऐसा हम नहीं सामने आ रहे मामलो को लेकर आम जन कह रहे हैं। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 14-15 के लिए ढ़ाई करोड़ की सड़क का हुआ भूमि पूजन चर्चा में रहा। इस भूमिपूजन के बाद महापौर व अध्यक्ष को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। कहना है कि रीवा में विकास कार्यों को लेकर श्रेय लेने की होड़ सी मची हुई है।

बता दें कि रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में शुक्रवार को तकरीबन ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क नाली और फ्लेवर ब्लॉक के लिए भूमि पूजन किया गया। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यहां वार्ड क्रमांक 14 और 15 के पार्षद रवि तिवारी और नीतू पटेल द्वारा भूमि पूजन कराया जाना था, जिसमें रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा को आमंत्रित किया गया था जबकि स्थानीय निवासी द्वारा भूमि पूजन किया जाना था लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहले ही निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय लाव लश्कर के साथ पहुंचे और स्थानीय निवासी से नारियल तुड़वाकर भूमि पूजन कर दिया। इसी के आधे घंटे बाद दोनों वार्डो के पार्षद मोहल्ले वासी महापौर सहित पहुंचे और स्थानीय निवासी से नारियल तुड़वाकर भूमि पूजन किया। एक ही निर्माण कार्य का दो बार भूमि पूजन किए जाने का मामला गर्म है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

हम आपको बता दे यह वही सड़क निर्माण का कार्य है जो प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की ससुराल तक जाता है, इस मार्ग को रीवा शहर की मॉडल सड़क बनाने की बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने दौरे के दौरान कही थी। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने बताया कि मॉडल सड़क बनाने के लिए 5 करोड रुपए का एस्टीमेट मुख्यमंत्री को भेजा गया था जिसमें से मात्र एक करोड रुपए ही सीएम द्वारा स्वीकृत किया गया है जबकि डेढ़ करोड़ रुपये नगर निगम द्वारा दिया जाएगा। एक ही सड़क निर्माण का दो बार भूमि पूजन किए जाने के मामले को लेकर महापौर ने कहा कि यह भाजपा की चाल और चरित्र है। जब कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था तो कार्यक्रम से पहले ही पहुंचकर निगम अध्यक्ष द्वारा भूमि पूजन कराया जाना कहां उचित है।
पीआरओ ने दी महापौर की जानकारी
बता दें कि भूमिपूजन के बाद जन संपर्क नगर निगम द्वारा महापौर द्वारा किए गए भूमिपूजन का प्रेस नोट ही जारी किया है। अध्यक्ष के भूमिपूजन की कोई अधिकारिक जानकारी नगर निगम की ओर से नहीं दी गई है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि नगर निगम की प्रेस नोट से यही माना जा सकता है कि महापौर का ही कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था। अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय के मौजूदगी में हुए भूमिपूजन के दौरान नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी नहीं शामिल हुए, ऐसा चर्चाओं में कहा जा रहा है।
००००००००००




