TRS to receive deemed university status! Registration completed on the UGC portal, benefits….
विंध्य वाणी,रीवा। शासकीय रणमत सिंह महाविद्यालय एक बार फिर से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने में जुटा है, हालांकि पूर्व के हालात और अब के हालात में काफी अंतर है और इस वर्ष ही यह सौगात टीआरएस कॉलेज को मिलने की पूरी उम्मीद है। डीम्ड यूलिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने टीआरएस प्रबंधन पूरी ताकत झोंके हुए है। टीआरएस कॉलेज ने प्रक्रिया शुरु भी कर दी है। बता दें कि टीआरएस कॉलेज ने अपना रजिस्टे्रशन यूजीसी पोर्टल में करा लिया है। अब सारे संबंधित दस्तावेज मांग के अनुसार कॉलेज प्रबंधन को दर्ज करने है। इसके साथ ही आगामी 15 वर्षो की कार्ययोजना भी दी जानी है। डीपीआर तैयार कर कॉलेज प्रबंधन पोर्टल में अपलोड करेगा। इसके बाद दस्तावेजों का परीक्षण कर टीम परीक्षण करने आएगी। सब कुछ ठीक रहा तो टीआरएस कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा। यह जिले में उच्च शिक्षा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
तीन कॉलेजों का हुआ है चयन
बता दें कि डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने के लिए प्रदेश के तीन शासकीय कॉलेजों का चयन हुआ है। जिसमें टीआरएस कॉलेज रीवा सहित मॉडल साइंस कॉलेज जबलपुर व एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल का चयन किया गया है। टीआरएस कॉलेज सबसे तेज औपचारिकताओं को पूरा कर रहा है। दो अन्य कॉलेजों ने अभी तक रजिस्टे्रशन भी नहीं कराया है।
कॉलेज के दावे में हैं दम
कॉलेज प्रशासन द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाए जाने के दावे में दम भी है। दरअसल डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने के लिए किसी भी कॉलेज द्वारा जो प्रमुख शर्त निर्धारित है। उसे टीआरएस कॉलेज पूरा करता है। प्रमुख शर्तों में पहले शर्त कॉलेज की स्थापना को न्यूनतम 30 वर्ष पूरे हो गए हों। टीआरएस कॉलेज की स्थापना को डेढ़ सौ पूरे हो चुके हैं। दूसरी शर्त स्वशासी की अधिकार मिले न्यूनतम 10 वर्ष पूरे हो गए हों। तीसरी शर्त नैक मूल्यांकन में कम से कम ‘बीÓ ग्रेड जरूर प्राप्त हो। टीआरएस कॉलेज को स्वशासी का अधिकार 25 वर्ष से अधिक समय मिल चुका है और नैक मूल्यांकन में कॉलेज को ‘एÓ ग्रेड प्राप्त है। परीक्षा प्रणाली सुचारू रूप से संचालित किए जाने की पात्रता भी कॉलेज पूरी करता है।
पहले भी हुए प्रयास
बता दें कि इसके पहले भी बीच-बीच में टीआरएस कॉलेज प्रबंधन ने डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने के लिए प्रयास किए हैं, हालांकि सफलता नहीं मिली। वर्ष 2016 में भी प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि इस वर्ष यह उपलब्धि टीआरएस कॉलेज को मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि वर्तमान प्रक्रियाओं से पहले टीआरएस ने अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए प्रदेश के कई कॉलेजों को पीछे छोड़ा है।
०००००००००
डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाए जाने कार्यवाही की जा रही है, यूजीसी पोर्टल में रजिस्टे्रशन करा लिया गया है। डीपीआर तैयार किया जा रहा है। शासन स्तर से तीन कॉलेजों का चयन किया गया है।
डॉ.एसपी शुक्ला, प्रभारी डीम्ड यूनिवर्सिटी टीआरएस कॉलेज रीवा।
०००००००००




