The university will host two state-level competitions, which will be attended by athletes and staff from 11 universities for five days.
विंध्य वाणी, रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को दो राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है। यह प्रतियोगिताएं नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में ही आयोजित होंगी। शारीरिक शिक्षा विभाग विवि द्वारा इन प्रतियोगिताओं की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। बताया गया कि प्रतियोगिता में 11 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी व स्टॉफ रीवा आएंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार किया जाएगा। इस संबंध में सभी 11 संभागों के अतिरिक्त संचालको को पत्र लिखा गया है। इस संबंध में जानकारी के देते हुए संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग एपीएसयू डॉ.रामभूषण मिश्रा ने बताया कि यूटीडी को इस वर्ष दो राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अवसर दिया गया है। जिसमें राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) व राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता (महिला) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष)का आयोजन आगामी 2 जनवरी 2026 से 4 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। ठीक इसी प्रकार राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन 4 जनवरी 2026 से 6 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। जिसके आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
25 दिसंबर तक दें जानकारी
बता दें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में संचालक द्वारा समस्त 11 संभाग के अतिरिक्त संचालकों को पत्र लिखा गया है, जिसमें आयोजन के संंबंध में जानकारी दी गई है व कहा गया है कि आगामी 25 दिसंबर तक सभी संभाग शारीरिक शिक्षा विभाग विवि के मेल पर अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कर लेवें। प्रतियोगिता का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। आवश्यक अभिलेख सहित प्रवेश शुल्क व निर्णायक शुल्क जमा करने होंगे। पुरुष वर्ग के लिए आवास व्यवस्था विवि छात्रावास में व महिला फुटबाल टीम के लिए टीआरएस कॉलेज में व्यवस्था की गई है।
संचालक ने ली बैठक
आयोजन के संबंध में शारीरिक शिक्षा विभाग संचालक डॉ.रामभूषण मिश्रा द्वारा बैठक ली गई, जिसमें विभाग के समस्त स्टॅॉफ के अलावा महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजन को लेकर समीक्षा की गई व रूपरेखा तैयार की गई। आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो व खिलाडिय़ों को समस्या न हो इसके लिए संचालक द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
००००००००००००




