सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now

रीवा। संजय
गांधी अस्पताल में पर्ची काउंटर को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित
हो रही है, आए दिन पर्ची काउंटर में मरीज व उसके परिजन आपस में लड़ाई कर
रहे हैं। बुधवार को हुए विवाद का वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा
है। बता दें कि यह वीडियो एसजीएमएच में पर्ची काउंटर में पर्ची कटाने के
विवाद को लेकर है, दो महिलाएं आपस में पहले कहासुनी की और बाद में एक दूसरे
के साथ मारपीट करने लगी। देखते ही देखते जमकर विवाद दोनो महिलाओं के बीच
हुआ और एक दूसरे को लात-घूंसे से पीटती नजर आई। हालांकि बीच-बचाव कर महिला
सुरक्षा कर्मियों ने दोनो को अलग कराया। वीडियो बनाकर किसी मरीज ने इसे
शोसल मीडिया में वॉयरल कर दिया।
०००००००००००



