रीवा/सीधी. रीवा मे एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश मे आया है. एक माँ अपने नवजात बच्चे को छोड़कर भाग निकली, परिणाम यह निकला की मां के लिए रो रो कर नवजात ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार माँ 15 वर्ष की नाबालिक किशोरी थी. जिसे प्रसव पीड़ा होने के बाद लाया गया था. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को सोमवार को प्रसव पीड़ा के दौरान परिजनों द्वारा संजय गांधी अस्पताल लाया गया था जहां उसे गायनी वार्ड में भर्ती किया गया। मंगलवार की सुबह ही किशोरी ने नवजात को जन्म दिया। इसके उपरांत नवजात को गहन चिकित्सा इकाई में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। यहीं मौका पाकर किशोरी अपने परिजनों के साथ नवजात को अस्पताल में ही छोंड़ फरार हो गई। इधर नवजात अपनी मां के लिए काफी देर तक रोता बिलखता रहा। लेकिन किशोरी मां नहीं लौटी आखिरकार नवजात शिशु ने बिलख बिलख कर अपने प्राण त्याग दिये। यह खबर लगते ही पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जो भी सुनता रोंगटे खड़े हो जाते। धरती में आते ही किशोरी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को लावारिस हालत में छोंड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुची अमहिया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और नवजात शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




