रीवा/सतना. रेलवे स्टेशन से कार लूटने वाले गिरोह के बदमाश जीआरपी की गिरफ्त में हैं। जीआरपी ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो भदोही में सरिया से लोड ट्रक के लूटकांड के बाद यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े थे।
बदमाशों की तलाश साढ़े तीन माह से की जा रही थी। जीआरपी सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर सतना लाकर पूछताछ कर रही है। जीआरपी उप थाना प्रभारी जीपी त्रिपाठी ने बताया कि 24 जून की रात तीन-चार बदमाशों ने चालक राघवेंद्र उर्फ रज्जन पांडेय निवासी बैकुंठपुर रीवा से मैहर के लिए कार बुक की थी।
सतना नदी क्रॉस होने के बाद एक बदमाश ने उल्टी आने का बहाना कर कार रुकवाई और फिर चालक रज्जन को बंधक बना लिया था। अगली सुबह जब चालक को होश आया तो वह मनगवां रीवा में पड़ा था। उसके हाथ-पैर बांधकर बदमाशों ने सड़क किनारे फेंक दिया था। जीआरपी ने बताया कि बदमाशों के यूपी भाग जाने की जानकारी सोहागी टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिली थी।
कार और बदमाशों के हुलिए की जानकारी यूपी के जिलों और रेलवे थाना में भेजी गई थी। सभी बदमाश प्रयागराज के रहने वाले हैं। जीआरपी ने मामले को संजीदगी से लेते हुए सतना, रीवा, प्रयागराज व वाराणसी के करीब दो दर्जन टोल नाकों की कई घंटों की फुटेज खंगाली, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ रहे थे। हाल ही में भदोही में ट्रक लूट के बाद बदमाशों के पास कार मिली थी।
यूपी पुलिस ने कार की जानकारी जीआरपी को दी। इसके बाद लूटकांड का खुलासा हुआ। गिरफ्तार बदमाशों में बब्लल शर्मा, अंकित सिंह, कृष्णकुमार शर्मा, आदर्श राय उर्फ शुभम, मोनू तिवारी उर्फ मोना व राहुल मिश्रा शामिल हैं। कार्रवाई में एसआइ जीपी त्रिपाठी, एएसआइ आरपी इवने, दयाचंद तिवारी, विनोद गौतम, जितेंद्र सिंह, अशोक उइके, गणेश तिवारी आदि रहे।




