सतना. मुंबई से बिहार के गया जा रही ट्रेन में शनिवार को एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा शुरू होने परे सतना रेलवे पर रोककर कोच में ही सुरक्षित डिलेवरी कराई गई। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि एलटीटी-रांची एक्सप्रेस के एस 7 कोच में गर्भवती नाजनीन परवीन (25) अपने पांच और तीन साल के दो बच्चों के साथ मुम्बई से गया जा रही थी। शनिवार पौने एक बजे ट्रेन सतना प्लेटफॉर्म 3 पर आई। ट्रेन जब आगे बढ़ी तो चेन पुलिंग हुई, जिसके बाद आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे। यात्रियों ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला सहयात्रियों का कहना था कि किसी भी समय डिलेवरी हो सकती है। आरपीएफ ने तत्काल रेलवे के डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टर सतीश व डॉ अदिति सिंह ने महिला की हालत देख कोच में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। कोच में भीड़ अधिक होने से किसी तरह एक कम्पार्टमेंट को खाली कराया गया। महिला आरक्षक सोनम रघुवंशी की सहायता से कोच के कम्पार्टमेंट में बेड शीट की ओट में प्रसव कराया गया। आरपीएफ ने बताया कि प्रसूता का पति मोहम्मद सनौवर मुंम्बई में रहता है जिसे सूचना दे दी गई है। प्रसव के चलते ट्रेन 55 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। सुरक्षित प्रसव कराने के बाद पौने 2 बजे ट्रेन रवाना की गई। आरपीएफ के एएसआइ लोकेश पटेल, आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह व उमेश कुमार का योगदान रहा। 13 सितम्बर को भी आधी रात को चलती ट्रेन में महिला का प्रसव होने के बाद रेलवे स्टेशन पर उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




