रीवा। शहर की सुंदरता को बढ़ाने वाले सेल्फी प्वाइंट अब आप के लिए उपलब्ध हैं, महानगरों में जाकर सेल्फी प्वाइंट के साथ लोगो की फोटो अब तक देखने को मिलती थी लेकिन अब रीवा शहर में ही रहकर सेल्फी प्वाइंट के साथ रहकर फोटो शेयर की जा सकती है। यह उपलब्धि शहर वासियों को निगमायुक्त मृणाल मीना के प्रयासों से मिली है, जिनके द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर यह प्रयास किए गए हैं। बता दें कि शहर में बने यह सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
तीन जगहों पर है प्वाइंट
बता दें कि शहर में तीन सेल्फ ी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं। जिनमें से पहला विवेकानंद पार्क के बगल में, दूसरा व्यंकट भवन के सामने एवं तीसरा चोरहटा बाईपास में, इसके निर्मित होने के बाद शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। ये आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बनेंगे। इतना ही नहीं शहर खूबसूरत दिखे इसके लिए जगह-जगह खूबसूरत पेटिंग भी कराई जा रही है जो इस बात का संदेशा देती है जो शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने, गंदगी न फैलाये जाने , घरों से निकलने वाले कचरे को गाडियों में देने शामिल है।
अभी से पहुंचने लगे लोग
बता दें कि सेल्फी प्वाइंट के निर्माण पूरा नहीं हुआ है लेकिन अभी से लोग इसके साथ तस्वीरे शोसल मीडिया में शेयर करने लगे हैं। इसको लेकर लोगो के बीच काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में जब यह तैयार हो जाएंगे और व्यवस्थाएं बढिय़ा रही तो लोगों की भीड़ यहां जमा होगी।
०००००००००००



