रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले की दो शासकीय प्राथमिक शालाओं के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलम्बित कर दिया। शाला व कक्षा संचालन में लापरवाही बरतने पर डीईओ ने यह कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक विगत 27 सितम्बर को डीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला नर्रहा का आकास्मिक निरीक्षण किया था। इस दरम्यान डीईओ को शाला संचालन संबंधी विभिन्न कमियां मिलीं, जिसके चलते उन्होंने शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ङ्क्षसह को कारण बताओ सूचना पत्र थमा दिया, जिसका लिखित जवाब प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री ङ्क्षसह ने विगत 3 अक्टूबर को दिया। श्री सिंह का उक्त जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस पर डीईओ ने उन्हें निलम्बित कर दिया और निलम्बित अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ मऊगंज कार्यालय निर्धारित किया है। इसी तरह डीईओ ने गत 22 सितम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला धवैया का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने शाला व कक्षा संचालन में व्यापक कमियां मिलीं। इस कारण डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगलेश्वर प्रसाद नागर को कारण बताओ नोटिस दिया। इस नोटिस में लिखित उत्तर श्री नागर द्वारा गत 3 अक्टूबर को डीईओ के समक्ष प्रस्तुत किया या। श्री नागर के उत्तर से असंतुष्ट होकर डीईओ ने उन्हें भी निलम्बित कर दिया और निलम्बन काल में श्री नागर का मुख्यालय बीईओ कार्यालय मऊगंज नियत किया है।
००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




