रीवा। पुलिस ने अवैध नशा कारोबार पर नकेल कसी तो एक से एक तस्कर सामने आने लगे, आलम यह है कि अब रीवा की नदियां भी पुलिस के इस अभियान से डरकर शराब उगलने लगी हैं, अब आप सोच रहे होंगे की हम ऐसा कह कैसे रहें है तो हम आपको बता दें कि पुष्पा फिल्म तो आपने देखी ही होगी और इसके मुख्य किरदार पुष्पा को भी आप बखूबी जानते होंगे, उसके द्वारा अवैध कारोबार के लिए किस-किस तरह के नए तरीके अपनाए जाते थे वह फिल्म में आप देख ही चुके हैं लेकिन वह एक फिल्म मात्र थी लेकिन रीवा के तस्करों ने इस मूवी के पुष्पा को भी फेल कर दिया है, पुलिस के कार्यवाही में जो सामने आ रहा है। रीवा जिले के चाकघाट थाने की पुलिस की एक कार्यवाही ने सब को हैरान कर दिया। यहां इसी मूवी के तर्ज पर एक तस्कर ने नया तरीका निकालते हुए टमस नदी के पार शराब तस्कर शराब की बोतलें नदी में दबा कर रखे हुए थे। बताया गया कि टोंक गांव में अवैध शराब के कारोबार की सूचना मुखबिर से मिली तो पुलिस यहां पहुंच गई और जो सामने आया उसे देख पुलिस खुद हैरान रह गई। पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की शराब तस्कर नदी में शराब छिपा कर रखे हुए है। पुलिस ने बिल्कुल न देर करते हुए नाव के सहारे नदी के उस पार में पहुंच गई जहां तस्कर शराब की बाटल को जाल में रस्सी के सहारे पानी के नीचे दबाकर रखे गया था इसे पुलिस ने बाहर निकाला, एक-एक करके पुलिस ने नदी के अंदर से तकरीबन 13 लीटर शराब बाहर निकाली और उसे जब्त किया गया।




