सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में अपराध का स्तर बढ़ता जा रहा है। आलम यह है अब अपराधी नए-नए तरीकों से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि जिले के नगर निगम क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक युवक से मोबाइल दिखाने के बहाने बुलाकर उससे व उसके साथी से लूट की गई है। इतना ही नही दोनो युवकों के कपड़े उतरवाकर उनके वीडियो भी बनाये गए हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोबाइल का सौदा करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पीड़ित ने पहले तो मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की लेकिन जब पुलिस ने नही सुना तो एसपी से शिकायत कर मामले की जानकारी दी गई है व कार्यवाही की मांग की गई है।
क्या है मामला…
गुढ़ थाना क्षेत्र के गोरगी का रहने वाले वीरेंद्र चौरसिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोबाइल खरीदने के लिए एक व्यक्ति से बातचीत किया था। वह अपने ही एक साथी के साथ बीते 1 मई को आरटीओ कार्यालय आया था, रीवा आने के बाद युवक ने उस व्यक्तिको बुलवाया था। जब वह मोबाइल लेकर आया और आठ हजार रुपए में सौदा तय हो गया। उसने आरोपी के मोबाइल में आठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से सिम निकालने के लिए उसे वापस ले लिया। दोनों युवकों को वो रसीद देने के बहाने अपने साथ बीहर नदी में स्थित पुल के नीचे ले आया, जहां अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों के पास रखे पर्स व मोबाइल छीन लिये। इसके बाद आरोपियों ने धमकाते हुए उनके कपड़े उतरवाए और उसका वीडियो बना लिया। उनको मारने की धमकी देकर आरोपियों ने मोबाइल से अपने खाते में 64 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से निकल गए। पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद परेशान होकर युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।