रीवा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा 6 माह से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों वितरित किये जाने वाले पोषण आहार एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने 97 अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले पोषण आहार की स्थिति तथा वितरण की जांच की जाय। कलेक्टर ने गंगेव परियोजना क्रमांक-एक के आंगनवाड़ी केन्द्र मझिगवां-4, नीवी , बमान एवं बलई टोला की जांच के लिए बीएमओ डॉ. आदित्य प्रताप सिंह की डॠूटी लगायी है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र बघेला, बहेरा उन्मूलन एवं लौरी खुर्द एक की जांच के लिए मनोज श्रीवास्तव, गढ़-5, गढ़-6 एवं घोपी-2 में प्रमोद ओझा अकौरी एक, तेलिया बुसौल एवं करह में सुश्री दीपिका पाव, सेदहा, बम्हनी तथा सोहरवा में नरेश मिश्रा, कपुरी एवं बगहिया में एसके झा, मदरी-1 एवं बर्रेही में सुनील कुमार गोहित की डॠूटी लगायी है। उन्होंने नईगढ़ी परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्र सुमेदा खुर्द में संजय सिंह, डिहिया पड़ान में अनीश पाण्डेय, पैकनगांव -1 एवं नीवी 543 में धर्मेन्द्र मिश्रा, बहेरा कोठार-1 तथा इटहाई निर्मोही में छोटे लाल कोल, छत्रगढ़ खुर्द एवं रिमारी बरैहान में रामसुशील वर्मा, शाहपुर-2 एवं पथरौड़कला में प्रवीण पटीदार, डाडी बजरंग सिंह एवं डाडी करन सिंह में ऋतुराज पाठक, भीर-4 एवं सेगरवार कुर्मियार में शैलेश कुमार पाण्डेय की डॠूटी लगायी है। कलेक्टर ने रायपुर कर्चुलियान के परियोजना क्रमांक-1 में आंगनवाड़ी केन्द्र कुशहा-96 एवं हरिहरपुर क्रमांक-1 में सुधाकर सिंह, खजुआमन एवं सगरा-4 में एसबी सिंह, बुड़वा-1 में प्रदीप दुबे, रमपुर्वा एवं उलहीखुर्द में गोविंदनारायण श्रीवास्तव, जोगिनिहाई-3 में डॉ. नरेश सिंह, नदहा क्रमांक-2 एवं नवागावं कोठार एक में डॉ. शैलेन्द्र सिंह, गोरगांव क्रमांक-1 एवं तमहा में डॉ. अखिलेश सिंह, सिरखिनी क्रमांक-2 एवं भाटी एक में डॉ. विनोद पाण्डेय, पहडिय़ा-365 में केपी त्रिपाठी, बंधवा-402 एवं महुली में बालेन्द्र पाण्डेय, गुढ़ वार्ड क्रमांक-1, गुढ़ वार्ड-10, पटना एं पहाउ में डॉ. एसबी सिद्धीकी, अहिरगांव-1, कुआ, देवतहा एवं नर्रहा में सुधाकर सिंह बघेल, हटवा, हर्दी-3, कसई एवं बड़ागांव-3 में विनयमूर्ति शर्मा, इटार, उमरिहा मिनी, तमरादेश-1 एवं करियाझर में विजय बहादुर सिंह की डॠूटी लगायी है। उन्होंने सिरमौर परियोजना क्रमांक-1 के आंगनवाड़ी केन्द्र बीरखाम-4 में सुधीर साकेत, खेरहन-1 में कमलेश मिश्रा, खरौली में आरके सिंह, झिरिया-2 में निधि राजपूत, मरैला-1 में डीके तिवारी, गोदहा-2 में प्रशांत शुक्ला, तिलखन-3 में योगेन्द्र पाण्डेय एवं तेंदुन-2 में वीर सिंह की डॠूटी लगायी है। कलेक्टर ने रीवा ग्रामीण परियोजना क्रमांक-2 के आंगनवाड़ी केन्द्र अमिलकी-3, रौरा-2 एवं अमिलकी-2 में सुरभी दुबे, शिवपुरवा मिनी, शिवपुरवा-601-3 एवं सहिजना-2 में विजयलक्ष्मी मरावी, गोविंदगढ़ वार्ड क्रमांक-10, वार्ड-4-1 एवं वार्ड-4-2 में हेमंत त्रिपाठी, डकवार एवं पतेरी-346 मिनी में प्रवीण शुक्ला, कनौजा-2 एवं जितौही मिनी में सुधाकर पाण्डेय की डॠूटी लगायी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों की जांच के लिए अधिकारियों की डॠूटी लगायी गई है।




