रीवा। नगर निगम में 25 वर्षो बाद इतिहास बदला है, यहां महापौर और पार्षदों का शपथ समारोह अलग हुआ है, भाजपा सहित भाजपा की सदस्य ले चुके निर्दलीय पार्षदों व एक अन्य निर्दलीय पार्षद ने महापौर के कार्यक्रम में सपथ न लेकर अलग से शपथ ली है। कलेक्टे्रट सभागार में कलेक्टर मनोज पुष्प ने पार्षदों को शपथ दिलाई। वहीं अब लगभग निगम की छठवीं परिषद् में भाजपा का बहुमत पूरा हो चुका है, हालांकि अध्यक्ष के चुनाव 1 अगस्त को होने है लेकिन इस शपथ समारोह के बाद यही कहा जा रहा है कि भाजपा के तरफ से ही अध्यक्ष बनाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस भी अपने प्रत्यासी को खड़ा करेगी। 1 अगस्त को ही साफ होगा कि नगर निगम का अध्यक्ष कौन होगा।
भाजपा में फंसा पेंच
बता दें कि भाजपा के लगभग बहुमत तय होने के बाद अध्यक्ष के दोवदारों के नाम सामने आने लगे हैं, अध्यक्ष पद के लिए दो प्रबल दावेदार महापौर प्रत्यासी के लिए चर्चा में रहे वार्ड 24 के पार्षद व्यंकटेश पांडेय व वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद दीनानाथ वर्मा का नाम चर्चाओं में है। पहले तो कहा जा रहा था कि व्यंकटेश पांडेय को निगम अध्यक्ष बनाया जाएगा लेकिन अब पेंच फंसने की बात चर्चाओं में तेजी से हो रही हैं, कहा जा रहा है कि ओबीसी वर्ग के पार्षद व समर्थक दीनानाथ वर्मा को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग के हितैसी बनते हैं लेकिन निर्णय भाजपा उनके हित में नहीं ले रही है, महापौर का टिकट सामान्य को दिया गया तो अध्यक्ष ओबीसी से बनाया जाना चाहिए। चर्चा यह भी है कि कुछ निर्दलीय इस सर्थ पर समर्थन भी दिए हैं, चर्चा है कि इसी के चलते पेंच फंसा हुआ है, कहा यह भी जा रहा है कि दो नामो की लड़ाई में तीसरा नाम भी सामने आ सकता है, जिस पर संगठन विचार कर सकती है। हालांकि 1 अगस्त को सामने आ जाएगा कि भाजपा किसे अध्यक्ष के लिए चुनाव में खड़ा करती है। पहले कहा जा रहा था कि इन दो नामो में ही एक को नेता प्रतिपक्ष व एक को अध्यक्ष पद दिया जाएगा।
कांग्रेस में यह हो सकते हैं दावेदार
हालांकि कांग्रेस का बहुमत परिषद् में कमजोर दिख रहा है लेकिन अभी भी कुछ कह पाना मुश्किल है क्योंकि क्रास वोटिंग भी हो सकती है, कांग्रेस के तरफ से अध्यक्ष पद के लिए नजमा बेगम, सूफिया बेगम, डॉ.रमा दुबे, धनेन्द्र सिंह इनको अध्यक्ष के लिए चुनाव में सामने लाया जा सकता है, इनमें से एक ही नाम 1 अगस्त को रखा जाएगा। चर्चा धनेन्द्र सिंह के नाम को लेकर ज्यादा है।
Rewa: 20 लाख में खरीदे गए निर्दलीय पार्षद! जानिए कैसे हुआ यह बड़ा खुलासा, ऑडियो-वीडियो भी मोबाइल पर…




