Tips were given to convert stress into positive energy, workshop was held in Coaching Wala by Director Anubhav Pandey…
विंध्य वाणी, रीवा। जेएनसीटी की काउंसलिंग टीम द्वारा शहर कोचिंग वाला संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘परीक्षा के दौरान तनाव प्रबंधनÓ रहा। इस कार्यशाला में जेएनसीटी कॉलेज के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि परीक्षा के समय मनोवैज्ञानिक दबाव और तनाव को कैसे सकारात्मक ऊर्जा में बदला जा सकता है। टीम ने विद्यार्थियों को विभिन्न अभ्यासों और तकनीकों के माध्यम से आत्मविश्वास बनाए रखने के तरीके सिखाए।

इसके अतिरिक्त कक्षा 12वीं के बाद उपलब्ध कैरियर विकल्पों पर भी विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे छात्रों को अपने भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिले। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर कोचिंग वाला के निदेशक प्रो.अनुभव पांडेय तथा जेएनसीटी के प्राध्यापक अनिता राज तिवारी, सिमरन चंदानी, भास्कर मिश्रा, मनोज गौतम एवं शिवम पांडेय उपस्थित रहे।
०००००००००००००
बता दें कि कोचिंग वाला एक कोचिंग संस्थान है, जहां कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। यह संस्थान रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 26 ललपा पीएम आवास के ठीक बगल में संचालित है, यहां के निदेशक प्रो.अनुभव पांडेय हैं, इस शैक्षणिक संस्था में छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है व छात्रों के लिए इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें छात्रों को कैरियर में आगे बढऩे सहित परीक्षाओं संबंधित टिप्स दिए जाते हैं। बीते वर्षो में कोचिंग वाला से करीब दो दर्जन छात्रों ने 10वीं व 12वीं में अच्छा परिणाम लाकर प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। निदेशक प्रो.अनुभव पांडेय ने बताया कि कोचिंग वाला में गरीब छात्रों के लिए विशेष छूट शुल्क में रहती है, कई बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है। इसके अलावा जो शुल्क यहां लिया जाता है वह नाम मात्र के लिए लिया जाता है ताकि हर वर्ग के बच्चों को इस कोचिंग का लाभ दिया जा सके।




