The Vice Chancellor resolved the problems on the spot, students said… they had never seen such a working style among Vice Chancellors….
विंध्य वाणी, रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया पद्भार संभालने के साथ ही छात्र समस्याओं को लेकर गंभीर हैं, यहीं वजह भी है कि छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए कुलगुरु द्वारा लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इससे विवि में अपनी समस्याओं को लेकर भटकने वाले छात्रों व परिजनों की संख्या काफी कम हुई है। वहीं इन दिनों विवि परिसर में भटक रहे छात्रों से सीधा संवाद भी कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया द्वारा शुरु कर दिया गया है। वह विवि परिसर में भटक रहे छात्रों से उनकी समस्या पूछ मौके पर निराकरण भी कर रहे हैं।
बुधवार को जब कुलगुरु अपने कार्यालय जा रहे थे तो उन्होंने कुछ छात्र-छात्राओं को टहलते हुए देखा। ऐसे में वहीं हॉल में पड़े बेंच पर बैठकर उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने पास बुलाया तथा उनके टहलने का कारण पूछा। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी समस्याओं का उल्लेख किया जिसे सुन कुलगुरु ने वहीं पर संबंधित परीक्षा व गोपनीय के अधिकारियों को बुलाया तथा तत्काल विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह समझाइस भी दी कि छात्र-छात्राओं से इस प्रकार व्यवहार किया जाए, जिससे उन्हें अपने परिवार जैसा माहौल लगे। किसी भी सूरत में विद्यार्थियों को भयभीत करने अथवा डराने जैसा व्यवहार न करें।
उनसे ऐसा व्यवहार करें कि उन्हें यह बोध हो कि हम अपने परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से बात कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि इस प्रकार विश्वविद्यालय के मुखिया का व्यवहार देखकर हमलोग बहुत ही प्रभावित हैं। यदि हर कार्यालय में इस प्रकार के अधिकारी कार्य करें तो किसी प्रकार की समस्या ही नहीं होगी। कुलगुरु की यह कार्यशैली को वहाँ उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों ने भी सराहनीय बताया।
००००००००००००




