Roar of African dinosaur in Rewa, people shocked:रीवा। शहर में शुक्रवार को मशहूर जादूगर सुपर स्टार सिकन्दर के शो का रंगारंग शुभारंभ कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में हुआ। शुभारंभ के पहले दिन ही दर्शकों की भीड़ शो पर रही। बतौर मुख्य अतिथि महापौर अजय मिश्रा बाबा ने शो का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, अशोक पटेल, समाजसेवी कमलजीत सिंह डंग सहित अन्य मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर पर महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि रीवा के लिए यह खास दिन है, पहली बार मशहूर जादूगर सिकन्दर का आगमन हुआ है। अभी तक रीवा शहर में आनंद जादूगर को ही लोग जानते थे लेकिन अब सिकन्दर जादूगर का करतब उन्हें देखने को मिलेगा। उन्होंने जादूगर से कहा कि वह अपने शो में जादू के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर करने व शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने संबंधित संदेश जरूर दें। आज की युवा पीढ़ि जिस प्रकार से नशे की चपेट में जा रही है, उससे युवाओं का भविष्य संकट में है।
https://youtu.be/raOWrb4tyUs?feature=shared
पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि वह रीवा की जनता की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, उन्हें उम्मीद है कि रीवा में जादूगर सिकन्दर को पूरा स्नेह मिलेगा और वह भविष्य में यहां आते रहेंगे।
एक से बढ़कर एक करतब दिखाए
बता दें कि अभी तक रीवा शहर में जो भी जादूगर शो करते आए हैं वह एक तरह का ही होता था लेकिन इस बार जादूगर सिकन्दर शहर की जनता को नए एक से बढ़कर एक शो दिखा रहे हैं। जादूगर सिकन्दर का शो देखकर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जादूगर का जादू देख सभी हैरान दिखे, एक बोतल से कई बोतले निकालना, ग्लास से कबूतर निकालना, हाथ से कागज उड़ाना, लड़की को हवा में उड़ाना तो कभी लड़की को गोरिल्ला बनाना, सबसे ज्यादा सलीम और अनारकली पर आधारित जादुई प्रहसन पर खूब ठहाके लगे। अफ्रीकी मैजिक डायनासोर को मंच पर दहाड़ता देख दर्शक हैरान रह गए।
दर्शकों का जताया आभार
पहले ही दिन दर्शकों का उत्साह देख जादूगर ने रीवा शहर की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह रीवा शहर में पहली बार आए हैं और यहां की जनता ने शो के पहले ही दिन जो नेह और प्यार दिया है उसके लिए वह सदा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो घंटे के शो में रीवा की जनता को हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा