रीवा। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हुई है। इस मैच मे पहले बैटिंग करते हैं भारत ने 186 रनो का स्कोर बनाया है। इस मैच मे पहली बार रीवा के लिए खेल रहे रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन को भी बैटिंग करने का मौका मिला और वह बैटिंग करने अंतर राष्ट्रिय मैदान पर उतरे। कुलदीप ने 4 गेंद खेली और दो रन बनाये हैं। अब रीवा के दर्शक उन्हे इस मैदान पर गेंदबाजी करना देखना चाहते हैं व बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच बांग्लादेश के शेरे बंगला नेशनल स्टैडियम मे खेला जा रहा है। आपको बात दें कि कुलदीप सेन आज इंडिया टीम के लिए खेलेंगे इस बात की जानकारी दर्शको को पहले से ही थी, सुबह से मैच का इंतजार था कुलदीप को मैदान मे देखने के लिए सभी इक्षुक थे, बैटिंग करने जैसे ही कुलदीप मैदान मे पहुंचे रीवा के दर्शको मे भारी खुशी रही। मैच के पहले
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को जगह दी है। यह कुलदीप का पहला इंटरनेशनल मैच है। मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप थमाई।




