REWA NEWS: There will be a lockdown at these places in Rewa, this is the reason
विंध्य वाणी,रीवा। नगर निगम सभागार में शुक्रवार को राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने 13 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने जोनवार डिमांड, नोटिस वितरण और वसूली प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए टारगेट के अनुरूप डिमांड न बंटने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विगत माह में वसूली का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम रहा है, जिसे लोक अदालत में अधिक से अधिक वसूली कर कवर किया जाए।
निगामयुक्त ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में बकाया राशि अधिक है, वहां अलग से वसूली दल बनाकर तेजी लाएं। उिन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि लोक अदालत के बाद भी जिन बकायादारों द्वारा बकाया जमा नहीं किया जाता एवं जिनके कुर्की वारंट जारी हैं, उनकी चल संपत्ति का मैपिंग कर जब्ती कार्रवाई की जाए। कमर्शियल एरियर्स पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि लोक अदालत तक किसी भी कमर्शियल एरियर्स की राशि लंबित न रहे।
बकाया पाए जाने पर अभियान चलाकर तालाबंदी की जाए तथा जिन वार्डों में कमर्शियल बकाया मिलेगा, संबंधित वार्ड प्रभारी के वेतन से कटौती की जाएगी। जलकर वसूली की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर वसूली तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारों जोन में विशेष दल बनाकर जलकर वसूली कराएं और बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ नल कनेक्शन काटने की तत्काल कार्रवाई करें।
निगमायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए टारगेट आधारित वसूली सुनिश्चित करें अन्यथा प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय की जावेगी। बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, सुशीतल भलावी, केएन साकेत, सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्र के साथ उपनिरीक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




