REWA NEWS: There was a stir after the body of a missing youth was found in the forest
रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र के डाढ़ गांव से लापता युवक की लाश उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार को चरवाहों की नजर पेड़ में शर्ट के सहारे लटकते शव पर पड़ी। देखते ही देखते जंगल में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई इसके बाद परिजनों ने युवक के शव की पहचान की। नाराज परिजनों ने युवक की हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने चकाजाम कर दिया। जिससे करीब डेढ़ घंटे आवागमन बाधित रहा।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रांशु साहू पुत्र हीरालाल साहू 22 वर्ष निवासी डाढ़ 2 दिसंबर को घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 5 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की शिकायत सेमरिया थाना में दर्ज करवाई थी। सोमवार को लाश मिलने की खबर परिजनों को गांव के ही चरवाहे ने दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने लाश की पहचान की। परिजनों ने युवक की मौत पर सीधे-सीधे हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि प्रांशु के मोबाइल पर 2 दिसंबर को सोनू कोल नामक युवक का फोन आया था जो उसे पार्टी करने के लिए ले गया। रात तकरीबन 10 बजे वह घर से निकला था, जिसके बाद दोबारा घर वापस नहीं लौटा। लापता युवक की काफी पता तलाश किए लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी जिसके बाद परिजनों ने सेमरिया थाना में सूचना दी थी। परिजनों ने नाराज परिजनों को काफी समझाइस व कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है, मंगलवार को पीएम कराया जाएगा। सेमरिया पुलिस ने मामले की कुछ संदेहियो को भी उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मर्ग कायम कर पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
हत्या य आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
सेमरिया थाना क्षेत्र के बीड़ा के जंगल में युवक का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक शव शर्ट में फंासी के फंदे से लटक रहा था, शर्ट फटी भी थी। फिलहाल युवकी हत्या हुई य उसने आत्महत्या की यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों ने उससे कुछ दोस्तों पर ही हत्या का संदेह जताया और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम जाम कर दिया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए आसपास के थानों का बल भी सेमरिया बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा आक्रोशित परिजनों को समझाइ दी गई करीब डेढ़ घंटे तक इसके चलते तनाव की स्थित निर्मित रही। परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही साथ ही कुछ संदेहियो को भी पूछतांछ के लिए उठाया गया जिसके बाद परिजन मानने को तैयार हुए और यातायात बहाल हो सका।
शिल्पी प्लाजा में वाहनों की मामूली टक्कर के बाद हुआ विवाद
रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार के पास सोमवार को दो वाहनों में मामूली टक्कर के बाद विवाद की स्थित निर्मित हो गई। दोनों वाहनों के मालिक एक दूसरे से भिड़ गए। सड़क के बीच विवाद होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथपाई शुरू हो गई। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बीच बाजार हुई मारपीट की वजह दो वाहनों के बीच हुई टक्कर थी, जिसे लेकर वाहन मालिकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया है।
आरक्षक को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
रीवा। शहडोल बस स्टैंड में रविवार को ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक को यात्री बस ने टक्कर मारी जिससे उनकी जान चली गई थी। दिवंगत आरक्षक महेश पाठक रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र के सथनी के रहने वाले थे। सोमवार को मृतक आरक्षक का शव उनके गृह ग्राम पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ आरक्षक को अंतिम विदाई दी गई । आरक्षक के अंतिम संस्कार में शामिल होने शहडोल सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी, पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेंद्र सिंह चौहान, डीएसपी मुख्यालय उदित मिश्रा, सागर थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और सूबेदार दिलीप तिवारी ने सलामी थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मृतक आरक्षक के परिजन और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से आरक्षक को अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि शहडोल ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक महेश पाठक रविवार की दोपहर बस स्टैंड में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, इसी बीच दोपहर 2 बजे के आसपास दादू एंड संस कंपनी की एक तेज रफ्तार बस स्टैंड परिसर में आ रही थी और बस चालक ने आरक्षक को टक्कर मार दी। जिसमें आरक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
००००००००००००००००००




