REWA NEWS: New update regarding convocation ceremony in APSU…
विंध्य वाणी,रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में 17 दिसंबर को 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया के कुशल मार्गदर्शन में तैयारियां प्रारंभ हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। विवि परिसर में रंगरोगन का कार्य शुरु कर दिया गया है, इसके साथ साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विवि परिसर में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं। कुलगुरु डॉ.कुड़रिया द्वारा लगातार विश्वविद्यालय अधिकारियों, विभागध्यक्षों सहित आयोजन समिति के शामिल पदाधिकारियों से समीक्षा कर रहे हैं।

समारोह में परिसर की साफ-सफाई, मंच व्यवस्था और अतिथि स्वागत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बार का आयोजन तकनीकी रूप से उन्नत होगा। डिजिटल पंजीकरण और लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरु कर दिया गया है। आगामी 10 दिसंबर तक व 12 दिसंबर तक लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। उन्हें ड्रेस कोड भी निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रवेश पास की भी व्यवस्था इस वर्ष करने की तैयारी में है, खासकर मीडिया कर्मियों को पास जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। लाइव वेबकास्टिंग से अभिभावक कार्यक्रम स्थल के बाहर से भी समारोह देख सकेंगे। विवि में चर्चा है कि इस वर्ष का दीक्षांत समारोह पिछले वर्षो के आयोजन से और बेहतर होगा।

अब तक 12 दीक्षांत हुए
रीवा विश्वविद्यालय में पहला दीक्षांत समारोह 1975 के लगभग आयोजित हुआ था। उसके बाद से 12 दीक्षांत समारोह अब तक हो चुके हैं। 6 वर्ष पहले फरवरी 2019 में सातवां दीक्षांत समारोह हुआ था, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की थी। इसके उपरांत जनवरी 2020 में हुए आठवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन ने की। फिर 6 दिसम्बर को हुए नौवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता वर्तमान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ही की थी। 12 दिसम्बर 2022 को हुए 10वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की। अब 11वें 12वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता का दायित्व भी प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल ने ही निभाया और 13वें दीक्षांत समारोह के लिए भी उन्होंने सहमति दे दी है।
कुलगुरु ने ली बैठक
दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को बीआरबी माथुर कक्ष में कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया द्वारा आवश्यक बैठक भी ली गई। जिसमें आयोजित कार्यक्रम से संबंधित गठित समिति के संयोजको से विचार-विमर्श किया गया तथा 12 दिसंबर तक सौंपे गए सभी दायित्वों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
०००००००००




