रीवा। प्रदेश भर बलत्कार के मामलो में लगातार ईजाफा हो रहा है, शुक्रवार को रीवा शहर में एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां घर से किराना का समान लेने दुकान गई नाबालिक के साथ बंधक बनाकर रेप किया गया है। परिजनों के द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने नाबालिक को रिहा कराया। अब परिजन और पीडि़ता रेप का आरोप लगा रहे है पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक परिजनो का आरोप है कि बिछिया थाना क्षेत्र के कनौजा गांव में रहने वाली 14 वषीय नाबालिक किराना का समान लेने गांव के ही दुकान में गई हुई थी, जहां दुकानदार ने उसे अंदर बुलाया और दुकान की शटर गिरा दी। इस दौरान नाबालिक चिल्लाने लगी लेकिन वह नहीं माना और उसका मुह दबा दिया। इस दौरान दुकानदार ने नाबालिक के साथ रेप किया और उसे बंधक बनाए हुआ था। जब काफी देर तक नाबालिक घर वापस नहीं लौटी तो उसकी बड़ी बहन उसे बुलाने दुकान की ओर गई।
दुकान बंद थी लेकिन दुकान से कुछ आवाजे का रही थी जिसके चलते उसे बहन के अंदर की होने का शक हुआ और वह आवाज मारने लगी लेकिन शटर नहीं खोला गया। नाबालिक की मां ने बताया कि जब बहन से गांव को बुलाने की बात कही तो दुकानदार ने शटर खोला लेकिन उसकी बहन का मुह दबाए हुए थे। बता दें कि इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिक को मुक्त कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की जा रही है, बताया गया कि जब नाबालिक दुकान में समान लेने गई उसके परिजन अस्पताल में थे और बहने घर पर अकेली थी, इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
०००००००००००००






