रीवा। लद्दाख में पोस्टेड सैनिक रीवा के मनगवां में पंजाबी ढ़ाबा में अचेत अवस्था में मिला तो हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो उसे अस्पताल ले गई। जब वह दूसरे दिन होश में आया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह लद्दाख में पोस्टेड है और सेना में है और उसके साथ हुए घटना क्रम की जानकारी दी। पुलिस ने ईलाज के बाद सैनिक को घर भेज दिया है। गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड़ ने बताया कि 5 अक्टूबर की आधी रात पंजाबी ढ़ाबे के सामने स्थित एजेंसी के पास से 100 डायल में शिकायत पहुंची थी कि यहां पर एक युवक बेहोशी हालत में पड़ा है, मौके पर गढ़ थाने की पुलिस पहुंची। जब पुलिस पहुंची तो जांच में पाया गयार कि युवक बेहोश है उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। युवक के पास आर्मी का आईकार्ड मिला। जिसमे देवेन्द्र प्रसाद सेन निवासी शहडोल लिखा था। जब सैनिक को होश आया तो उसने बताया कि वह प्रयागराज से रीवा आ रहा था, एक कार में उसने लिफ्ट ली, दो युवक और एक महिला कार में थे उनके द्वारा उसेजबरन प्रसाद खिलाया गया, प्रसाद खिलाने के बाद उसे याद नहीं की उसके साथ क्या हुआ। वह अस्पताल में होश में आया। फिलहाल सैनिक को घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
०००००००००००००००




