रीवा। जिले में फर्जी अधिकारियों की भरमार है, जो एक बाद एक पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है और उनके कारनामों का खुलासा भी होता जा रहा है, ऐसा ही एक मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति फर्जी तरीके से विद्युत विभाग का जेई कनिष्ठ अभियंता बनकर रुपयो की मांग कर रहा था, जिसके बाद जानकारी को हुई तो पुलिस ने उसे धर दबोचा और मामला विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी में दिया गया। वह भी मौके पर पहुंच गए और उक्त व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 ढेकहा में आर्शिवाद प्लाजा में एक व्यक्ति शनिवार को विद्युत विभाग का जेई बनकर पहुंचा था, इस संबंध में एपीईबी के सहायक अभियंता भूपेश विक्रम सिंह ने सिविल लाइन में शिकायत कर बताया है कि आरोप अमित पांडेय पिता उमेश पांडेय ग्राम पटना जिला रीवा निवासी को थाना प्रस्तुत कर बताया है कि किसी शुभाष तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हेंं फोन पर बताया गया कि अमित पांडेय ने अपने आप को विद्युत विभाग का जेई बताकर 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, उसने कहा कि नहीं दोगे तो अगले माह 40 हजार का बिल आएगा। फर्जी व्यकित को थाने में पेश किया गया और पुलिस ने शिकायत पर 420 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की है।
पहले भी सामने आ चुके मामले
बता दें कि इस प्रकार से फर्जी अधिकारी पूर्व में भी कई दफा पकड़े गए है, विद्युत विभाग के फर्जी गिरोह के घूमने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पूर्व में पहुंची थी, उसका भी उल्लेख अधिकारियों ने अपनी शिकायत में किया है। माना जा रहा है कि इस फर्जी अधिकारी के पकड़े जाने के बाद बड़े गिरोह का खुलासा जल्द ही पुलिस कर सकती है।
००००००००००००००