रीवा। नए साल में रीवा को नई सौगात मिलेगी। गोविंदगढ़ तक ट्रेन दौड़ेगी। सिर्फ 2.5 किमी की लाइन बिछाना बांकी है। दो महीने में इसे क्लियर कर लिया जाएगा। आरोबी के नीचे का रास्ता शनिवार से बंद किया जा रहा है। अब सारे वाहन आरओबी से जाएंगे। नीचे रेलवे की पटरियां बिछाई जाएंगी। ज्ञात हो कि रीवा से रेलवे लाइन गोविंदगढ़ होते हुए सीधी से सिंगरौली तक बिछाई जानी है। फिलहाल पहले चरण में गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य तय किया गया था। बीच में कोविड के कारण प्रोजेक्ट डिले हुए। कोविड हटा तो काम ने गति पकड़ी। अब मुआवजा और किसानों के विरोध के कारण मामला अटका हुआ है। अक्टूबर तक रेलवे को गोविंदगढ़ तक की लाइन क्लियर कर लेनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब दो महीने और प्रोजेक्ट डिले हो गया है। नया टारगेट दिसंबर तय किया गया है। हालांकि इसमें रेलवे ओव्हर ब्रिज का धीमा काम भी बांधा बना रहा। आरओबी तय समय सीमा से काफी बाद में बन कर तैयार हुआ। इसके कारण भी रेलवे लाइन का काम बंद रहा। रेलवे प्रबंधन के सामने जमीन के बदले नौकरी का पेंच भी कम आसान नहीं था। यह पेंच अभी भी फंसा हुआ है। इसी वजह से बीच बीच में रेलवे की पटरियां बिछ नहीं पाई हैं। अब उम्मीद बंधी है। दो महीने में गोविंदगढ़ तक काम ओके कर टे्रन पटरियों पर दौड़ दी जाएंगी।
READ ALSO-Rewa: किशोरी के बाद अब महिला से गैंगरेप, इस वारदात में भी 6 अरोपी शामिल, एक महिला का रिश्तेदार…
25.15 किमी है लंबाई
रीवा से गोविंदगढ़ के बीच करीब 25.15 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाई जानी है। करीब 22 किमी से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाई जा चुकी है। सिर्फ 2.50 किमी लाइन शेष रह गई है। रौसर और रेलवे स्टेशन के पास का ही काम बचा हुआ है। इसी का काम अब गति पकड़ेगा। 25 किमी की रेलवे लाइन में दो स्टेशन पड़ेंगे। इसमें गोविंदगढ़ और सिलपरा स्टेशन बनाया गया है। स्टेशन का काम पूरा हो चुका है।
रेलवे ब्रिज के नीचे आना-जाना कल से बंद
उप मुख्य अभियंता निर्माण 1 पश्चिम मध्य रेल ने आदेश जारी किया है कि वाराणसी नागपुर सड़क मार्ग में गोड़हर के पास रेलवे चैनेज 890 मीटर रीवा-सीधी नई रेलवे लाइन के ऊपर से आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ब्रिज से वाहनों के आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है। रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण करने के लिए नीचे के मार्ग के लिए 8 अक्टूबर 2022 सुबह 8 बजे से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
READ ALSO-Rewa: आनंद विहार ट्रेन के AC कोच में मिला 2 लाख, देख अधिकारियों के उड़े होश…
बघवार तक जाएगी लाइन
रेलवे की लाइन बिछाने का काम फिलहाल गोविंदगढ़ तक नहीं रुकेगा। इसे आगे तक ले जाएंगे। जहां तक जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। वहां तक की लाइन क्लियर कर दी जाएग। गोविंदगढ़ के आगे बघवार तक लाइन दो महीने में बिछा लिया जाएगा। लाइन बिछाने के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन भी दौड़ाई जाएगी।
वर्सन…
अक्टूबर तक का टारगेट था। फिलहाल काम डिले हो गया है। दिसंबर तक का लक्ष्य रखा गया है। ढाई किमी रेलवे ट्रैक एक महीने में पूरा कर लेंगे। लाइन शुरू कर दिया जाएगा। इस लाइन को आगे बघवार तक ले जाएंगे। वहां का भी काम चल रहा है।
संजय पाठक, सहायक अभियंता
पश्चिम मध्य रेलवे, रीवा
००००००००००००००००००




