रीवा। रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह जो कि पापुलर टीवी एक्ट्रेस भी हैं, जल्द ही माँ बनने वाली हैं। हाल ही में इंस्ट्राग्राम में वायरल हुई तस्वीरों में उन्होंने प्रेग्नेंसी की झलक भी दिखाई है। जिसके बाद से उनको बधाईया दी जाने लगी है। वही इस बात की चर्चाएं जोरो पर है व नए नन्हे मेहमान को लेके गुफ्तगू हो रही है। इंस्टाग्राम में वायरल तस्वीरों में मोहिना अपने पति शुयस रावत व अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ बेबी बम्प प्लांट करते हुए तस्वीरों में दिख रही हैं। बता दें की इन तश्वीरो को देख ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मोहिना के घर मे किलकारियां गूँजने वाली हैं। बता दें कि इस खुशखबरी का इंतजार मोहिना के पिता रीवा महाराज पुष्पराज सिंह व भाई सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित रीवा वासियों को है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now



