रीवा। मप्र शासन द्वारा हाल ही में स्थानांतरण करते हुए रीवा जिले के कलेक्टर को बदला था, स्थानांतरण के बाद सोमवार को नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प रीवा कलेक्ट्रेट पहुंचे और पद्भार ग्रहण किया। कलेक्टर का स्वागत कलेक्ट्रेट अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य ने किया। उन्होंने पद्भार ग्रहण कर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता शासन की योजनाओं को जरूरत मंदो तक पहुंचाने की रहेगी, वह शासन की योजनाओं का लाभ हर किसी को दिलाएंगे। उन्होंने कहा जो भी कार्य वह चाहे निर्माण हो या फिर किसी भी क्षेत्र का अधूरा है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। कोशिस रहेगी कि सभी योजनाओं व निर्माण कार्यो को समयसीमा पर लाभ दिया जा सके व पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कलेक्टर ने स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में जो कार्य किया है उसको भी वह आगे बढ़ाएंगे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल रीवा उनके लिए नया है, इसलिए थोड़ा समय तो समझने में लगेगा, जिसके लिए वह अधिकारी-कर्मचारियों से बैठक कर हर क्षेत्र की जानकारी लेंगे। उन्होंने रीवा की जनता के लिए अच्छा कार्य करने की बात कही है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now