REWA। जिले को प्रदेश की राजधानी से जोडऩे वाली रेवांचल ट्रेन में एलएचबी कोच लगेंगे। भोपाल से आने वाली इस सुपरफास्ट ट्रेन में लगे एलएचबी कोच अत्याधुनिक होंगे। इन अत्याधुनिक कोच से सुसज्जित ट्रेन का रीवा स्टेशन में आगमन अगले महीने हो सकता है। रेल प्रशासन नए वित्त वर्ष के मार्च या अप्रैल महीने में रेवांचल ट्रेन को एलएचबी कोच देने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच मौजूदा आईसीएफ कोच से 2 मीटर ज्यादा लंबे होते हैं, जिनमें सीट की संख्या अधिक होती है। रेवांचल ट्रेन में एलएचबी कोच लगने पर यात्रियों को सामान रखने की जगह भी ज्यादा मिलेगी। बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने पुराने आईसीएफ कोच को दिसम्बर 2017 तक बदलने के लिए कहा था। योजना के पहले चरण में रीवा स्टेशन से चलने वाली आनंद विहार टे्रन को मई 2018 में एलएचबी कोच मिले थे। उसके बाद रीवा-बड़ोदरा, केवडिय़ा टे्रन को भी एलएचबी कोच मिले, लेकिन इधर दो सालों से कोरोना के चलते किसी भी टे्रन में कोई आधुनिकी परिवर्तन नहीं हो पाया। अब कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने से इस दिशा में पुन: रेल प्रशासन द्वार प्रयास किये जाने लगे हैं, जिसका लाभ रीवा की रेवांचल ट्रेन को मिल सकता है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now