नई दिल्ली। शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जो हर किरदार पर खरे उतरते हैं। उनके द्वारा हमेशा ही सुपर डुपर हिट मूवी देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया जाता है। पिछले वर्ष भी शाहरुख खान ने एक से एक धमाकेधार मूवी देकर फैंस का दिल जीत लिया। शाहरुख खान ने बीते साल तीन फिल्मों से भौकाल काटा, पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे छापे।
वहीं अब फैंस इस वर्ष उनके नई मूवी का इंतजार कर रहे हैं। सबसे अधिक चर्चा इन दिनों शाहरूख खान की अपकमिंग मूवी किंग की हो रही है। इस मूवी में शहरूख के लुक को लेकर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी में शाहरुख डॉन के किरदार में नजर आएंगे और बड़े बाल के साथ हल्की डाढ़ी वाला लुक उनका देखने को मिलेगा।
बताया जा रहा है कि इस मूवी में खुद शाहरुख खान 200 करोड़ रुपए तक लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मूवी में उनकी बेटी सुहाना खान के साथ आईपीएल 2024 के बाद कंग की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दरअसल वो लगातार अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नजर आ रहे हैं।
०००००००००००




