Husband made obscene video of his wife and made it viralरीवा । शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत पति ने अपनी ही पत्नी के साथ शर्मनाक घटना का अंजाम दिया। बेड रूम में पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर पति ने वायरल कर दिया। पत्नी का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति ने ऐसा कृत्य किया है। समान थाना पहुंची पीडि़ता ने बताया कि पति दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था, जब बात नहीं बनी तो भरोसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाते हुए अंतरंग वीडियो तैयार किया और बाद में उन वीडियो को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
पीडि़ता मामले की शिकायत लेकर समान थाना पहुंची, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता रेखा साहू के अनुसार शादी से पहले ही उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था। परिवार द्वारा असमर्थता जताने के बाद भी विवाह सम्पन्न हुआ और रेखा को ससुराल विदा कर दिया गया।
ससुराल पहुंचने के बाद पति शिवम साहू जो ट्रक ड्राइवर है उसे दहेज के लिए लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करता रहा। रेखा का आरोप है कि जब आरोपी अपने परिवार पर दबाव बनाने में सफल नहीं हुआ। तो उसने उसे बहला-फुसला कर संबंध बनाए और उन निजी पलों का वीडियो बना लिया। कुछ समय बाद आरोपी ने एक बार फिर दहेज की मांग की और जब मांग पूरी नहीं हुई तो आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। लोकलज्जा और बदनामी और प्रताडऩा से परेशान महिला ने अपने परिजनों के साथ पहुंचक पूरी घटना की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




