रीवा। अपने मामा के घर आया नाबालिक बुधवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खंधो में कुंड में डूब गया। जब तक की जानकारी पुलिस को होती और मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचती नाबालिक गायब हो चुका था। हालांकि संर्चिंग की गई लेकिन नाबलिक नहीं मिला और आज फिर एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग करेगी। जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ के मड़वा गांव में अपने मामा के घर सतना के सन्नेही गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर सोनू केवट पिता अशोक केवट आया हुआ था। वह अपने मामा के परिवार जनो के साथ खंधो माता मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था, जहां वह नहाने के दौरान कुंड में समा गया, आस-पास के लोगो व उसके परिवार जनो ने सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी। टीम ने कुंड सहित आस-पास सर्चिंग शुुरु की लेकिन नाबालिक नहीं मिला। तेज बहाव के चलते नाबालिक के आगे निकलने की संभावन जताई जा रही है। देर रात होने के कारण सर्चिंग बंद कर दी गई है व आज सुबह से शुरु की जाएगी। सर्चिंग में गोविंदगढ़ पुलिस सहित एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, विनीत शुक्ला, प्रदीप, अनिल, वीरेन्द्र, सचिन्द्र व सत्यनारायण सहित अन्य मौजूद रहे।
———
स्थानीय लोगो की जमा हो गई भीड़
बता दें कि नाबालिक के कुंड में डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई, घटना की सूचना मिलने पर नाबालिक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा। वहीं आस-पास के लोग भी इस हद्य विदारक घटना को लेकर दुखी रहे।
———-
प्रशासन की लापरवाही भारी
बता दें कि खंधो माता का मंदिर रीवा के टूरिस्ट प्लेसों में से एक है, यहां हर त्योहार व खास मौके पर लोग घूमने पहुंचते हैं। भारी संख्या में भीड़ मंदिर मे ंजमा होती है, पानी का आकार्षक बहाव सहित यहां कालीमाता की मान्यता व उनका दर्शन करने लोग पहुंचते हैं, लेकिन इस स्थल के हिसाब से यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, मुख्य मार्ग से हटकर पहाड़ में स्थित इस मंदिर में इस प्रकार की घटनाएं होती ही रहती है, घटना होने के चार दिन तक इंतजाम की बात प्रशासन करता है लेकिन फिर फाइले ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




