सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले की शराब दुकानों में मुंहमांगी बोली लगी। विभाग के उम्मीद से कहीं ज्यादा में शराब दुकानों के समूह नीलाम हुए। 15 शराब दुकानों का समूह 227 करोड़ में गया। अब 8 दुकानों की नीलामी मंगलवार को होनी है। वहीं चार के लिए कोई बोली लगाने नहीं आया। उम्मीद है कि रीवा 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा सरकार ने शराब दुकानों के नीलामी का तरीका क्या बदला, राजस्व में कई गुना ज्यादा इजाफा हो गया। दो साल तक शराब नीति के कारण छोटे ठेकेदार शराब कारोबार से दूर रहे। भाजपा सरकार की नई नीति इनके लिए वरदान बन गई। लंबे वनवास के बाद छोटे ठेकेदारों को भी किश्मत आजमाने का मौका मिला। छोटे छोटे ग्रुप में दुकानों का टेंडर आबकारी विभाग ने निकाला तो यहां बोली लगाने वालों की बाढ़ सी आ गई। 27 ग्रुप के लिए करीब 149 टेंडर डाले गए। 7 फरवरी को डाले गए टेंडर को आनलाइन खोला गया। कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में टेक्नीकल और फाइनेंसियल बिड खोली गई। टेंडर ओपन होते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा ठेकेदारों ने बोलियां लगाई। शुरुआत समान ग्रुप से हुई। इसका निर्धारित मूल्य 17 करोड़ 17 लाख रुपए था। इससे कहीं ऊपर करीब 24 करोड़ 28 लाख 8 हजार 888 रुपए में दुकान फाइनल हो गई। इसके बाद 14 और शराब समूहों के टेंडर खोले गए। अब शेष रह गई शराब दुकानों के टेंडर मंगलवार की सुबह खोले जाएंगे। सिर्फ 15 शराब समूहों का ही टेंडर 227 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। ऐसे में 300 से अधिक का राजस्व शासन के खाते में जाना तय माना जा रहा है।
इन टेंडर में नही आया कोई
रीवा के चार शराब समूहों के लिए कोई आगे नहीं आया। इसमें त्योंथर, चाकघाट, गुढ़ और मनिकवार शराब दुकान शामिल हैं। इनके लिए अब नए सिरे से विभाग टेंडर प्रक्रिया अपनाएगा। जिन ठेकेदारों को शराब समूह नहीं मिला या फिर टेंडर में पिट गए। वह इन चार दुकानों को पाने में जोरआजमाइश करेंगे। उम्मीद है कि तय दर से कहीं अधिक में इन दुकानों की भी बोली लगेगी।
एक दुकान में 27 ठेकेदार
रीवा में 27 समूहों के लिए करीब 146 टेंडर पड़े। इसमें सर्वाधिक डिमांड इटौरा समूह रहा। यहां करीब 27 टेंडर फार्म डाले गए। इसी तरह सिरमौर समूह में 4, गोविंदगढ़ में 4, छिजवार में 6, देवतालाब में 6, मऊगंज में 5, अमहिया में 3, मनगवंा में 5, हनुमना में 2, बैकुंठपुर में 8, नईगढ़ी में 1, रायपुर कर्चुलियान 4, डभौरा में 1, गढ़ में 7, बरौली में 1, चौखंडी में 3 और कटरा में 5, पीटीएस चौराहा में 7, समान में 16, झिरिया में 9, सिरमौर चौराहा में 2, टं्रासपोर्ट समूह में 19 और सेमरिया में 1 फार्म पड़ा था।