विंध्य वाणी, रीवा। भारत के 20-सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ निगमायुक्त रीवा डॉ. सौरभ सोनवणे ने इजराइल पहुंचने के बाद वहां का उन्नत जल प्रबंधन मॉडल देखा और इजराइली विशेषज्ञों के साथ हुई बैठक में शामिल होकर पुनर्चक्रण तकनीक एवं स्मार्ट वॉटर नेटवर्क का समझा। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा समन्वित पाँच-दिवसीय इजऱायल वॉटर इकोसिस्टम एक्सपोजऱ विजि़ट में निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे नगर निगम रीवा से शामिल होने का अवसर मिला है।
गौरतलब है कि इजराइल के इस अध्ययन दौरे में भारत के 20-सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया है।
इस दौरे में भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा मध्यप्रदेश सहित तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात और झारखंड के नगरीय विभाग के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल से इजऱायल में भारत के राजदूत अंबेसडर जे.पी. सिंह द्वारा भेंट की गई। उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य इजऱायल के उन्नत जल प्रबंधन मॉडल, पुनर्चक्रण तकनीक, स्मार्ट वॉटर नेटवर्क, जल संरक्षण तंत्र तथा आधुनिक शहरी जल संरचना का प्रत्यक्ष अध्ययन करना है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा इजराइल में गंदे नालों का जैविक उपचार, गैर राजस्व जल (नान रेवेन्यू वाटर) में कमी लाने के संभावित उपायों का अध्ययन का अध्ययन किया जा रहा है।
इजराइल में राष्ट्रीय स्तर पर एनआरडब्ल्यू केवल 5 प्रतिशत के आसपास है। भारत के शहरों में यह समस्या बहुत अधिक है। इस यात्रा के माध्यम से शहर में जल प्रदूषण, नालों की सफाई तथा जल सोधनों की स्थायित्वपूर्ण व्यवस्था हेतु इजराइली तकनीकों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इजराइली दूतावास भारत सरकार के एमआरयूटी मिशन के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकीय संस्थान आईआईटी मद्रास में नगर निकायों के अधिकारियों के लिए जल प्रबंधन पर केंद्रित क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इजराइल के इस दौरे में निगमायुक्त डॉ. सोनवणे को मध्य प्रदेश की ओर से इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि इन पाठ्यक्रमों में निगमायुक्त ने स्वयं भाग लिया था तथा इजराइली तकनीकों को भी समझा भी था। रीवा शहर मेें निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम के लिए उनकी यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।




