Convocation 2025: These students will receive medals, see APSU’s final list…
विंध्य वाणी,रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय में आगामी 17 दिसम्बर को 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय कुलाधिपति मंगूभाई छगनभाई पटेल करेंगे। राजभवन ने विश्वविद्यालय के समारोह में राज्यपाल केे पहुंचने पर सहमति संबंधी सूचना मिलने के साथ विवि प्रबंधन द्वारा दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। एपीएसयू के नवागत कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया के कार्यकाल में यह पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर उनके द्वारा लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है, इसके साथ अतिथियों को स्वयं पहुंचकर आमंत्रण दिया जा रहा है।
समारोह को तीन दिन और शेष बचे हैं, लिहाजा अब विश्वविद्यालय ने समारोह की तैयारियां और तेज कर दी हैं। सहायक कुलसचिव गोपनीय बीएल रावत ने बताया कि तय प्रक्रिया के अनुसार विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों से अव्वल अंक लेकर स्नातकोत्तर कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को समारोह में कुलगुरु स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। इन छात्रों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। बताया गया कि इस वर्ष 26 छात्रों को कुलगुरु स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। जिनकी सूची तैयार कर ली गई है। इसी प्रकार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। जिसके लिए 27 छात्रों की सूची तैयार की गई है।
इस समारोह में 2024-25 के स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्रों को चयनित किया गया है। इसके साथ ही 1 दिसम्बर 2024 से लेकर 7 दिसम्बर 2025 के बीच पीएचडी अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को भी उपाधि दी जाएगी। जिसकी सूची अभी फाइनल नहीं की गई है। 6 छात्रों के नाम दानदाताओं के नाम से मिलने वाले स्वर्ण पदक के लिए फाइनल हुआ है। हालांकि इसमें से एक के नाम पर अभी संशय है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की परम्परा होती है, जिसको लेकर कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है, वहीं इस आयोजन को सफल बनाने दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
आज से शुरू होगा प्रशिक्षण
समारोह हेतु ऑनलाइन पंजीकृत छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस बाबत 17 दिसम्बर के पूर्व आज यानी 14 दिसंबर, कल 15 दिसंबर व 16 दिसंबर को तीन दिवसीय पूर्वाभ्यास का आयोजन विश्वविद्यालय के पं.शम्भुनाथ शुक्ल सभागार में किया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी ही मुख्य समारोह में शामिल हो सकेंगे। समारोह में पहने जाने वाले परिधान विश्वविद्यालय में लगने वाले स्टॉल से नियत शुल्क देकर छात्र उक्त दिनांक को प्राप्त कर सकेंगे।
अवकाश रहा निरस्त
बता दें कि 13वें दीक्षंात समारोह को लेकर शनिवार व रविवार के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं, शनिवार को विवि खुला रहा। जहां दीक्षांत को लेेकर तैयारियां की जाती रही। रंगरोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है, इसके साथ लाइटिंग सहित अन्य कार्य भी आज से प्रारंभ कर दिया जाएगा। विवि प्रबंधन किसी प्रकार की कोई कमी इस समरोह में नहीं छोडऩा चाहता। विवि में चर्चा है कि कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया के नेतृत्च में यह आयोजन ऐतिहासिक होगा।


मानद उपाधि
1.जीओसी मुम्बई-गोवा कमांड के ले.जनरल धीरेन्द्र सिंह कुशवाह जो कि सैनिक स्कूल रीवा के पुराछात्र हैं उन्हें प्रबंध संकाय में मानद उपाधि दी जाएगी।
2.प्रसिद्ध कार्डियोंलॉजिस्ट डॉ.युगल किशोर मिश्रा जो कि एपीएसयू के पुराछात्र हैं उन्हें जीव विज्ञान संकाय में मानद उपाधि दी जाएगी।



दानदाताओं के नाम से स्वर्ण पदक
1. एमए हिंदी की छात्रा उर्मिला देवी को लाल बल्देव सिंह स्वर्ण व श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
2. एमए भूगोल के छात्र आदित्य कुमार द्विवेदी को कर्नल बलवंत सिंह स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
3. एमए संगीत की छात्रा आकृति शुक्ला को प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया(भूतपूर्व) डॉ.शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
4. एलएलबी की छात्रा अर्पिता सिंह को स्व.पं.रामायण प्रसाद पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
5. एमएससी बॉयोटेक्नालॉजी की छात्रा प्राची चतुर्वेदी को परम श्रद्धेय जीरासन्निधि वेंगादम्मल स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
कुलगुरु स्वर्ण पदक के लिए चयनित छात्र(यूटीडी)
1. कला संकाय
1.हर्षिता पटेल एमए हिंदी
2.श्रृति पांडेय एमए अंग्रेजी
3.प्रियांशु अग्रिहोत्री एमए इन योग
4.पंकज तिवारी एमए दर्शन शास्त्र
2.समाज विज्ञान संकाय
1.प्रतिमा सिंह एमए व्यवसायिक अर्थशास्त्र
2.प्रांजलि तिवारी एमए प्रा.भा.इतिहास
3.अभिषेक दुबे एमएसडब्ल्यू
4.अर्पिता चतुर्वेदी एमए मनोविज्ञान
5.परिमल त्रिपाठी एमए क्लीनिक
3. विज्ञान संकाय
1. आकर्षक तिवारी एमएससी भौतिकी
2.अर्पणा मिश्रा एमएससी रसायन
3.भावना मिश्रा एमएससी गणित
4.मोहित शुक्ला एमसीए
5.साक्षी गौतम एमएससी सीएस
4. जीवन विज्ञान संकाय
1. प्राची चतुर्वेदी एमएससी बॉयोटेक
2.सौम्या सिंह एमएससी बॉयोटेक
3. रोहित शर्मा एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी
4.शिवांगी पांडेय एमएससी पर्यावरण जीवन विज्ञान
5.सिमरन सिंह एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री
5.प्रबंध संकाय
1.दिव्यांशी प्रधान एमबीए टूरिज्म
2.रघुनाथ मिश्रा एमबीए आईआर एडंपीएम
3. सुषमा शुक्ला एमबीए एचआरडी
4.चंचल द्विवेदी एमबीए
6.वाणिज्य संकाय
1. दीप्ती सिंह एम.कॉम
7.विधि संकाय
1.पार्थ सिंह एलएलएम
2.शिवांगी सिंह एलएलएम
स्वर्ण पदक(महाविद्यालयों के लिए)
1. कला संकाय
1.उर्मिला देवी एमए हिंदी
2.सिद्धार्थ सिंह एमए अंग्रेजी
3. काजल सिंह एमए संस्कृत
4. आरती शुक्ला एमए संगीत
—
2.समाज विज्ञान संकाय
1.अजीत पांडेय एमए इतिहास
2.अभिनव कुमार एमए अर्थशास्त्र
3.श्रीयांशी गुप्ता एमए राजनीति
4. आदित्य द्विवेदी एमए भूगोल
5.आनंद सिंह एमएसडब्ल्यू
6.रिया सिंह एमएप्रा.भा.इतिहास
7.सौम्या गुप्ता एमए प्रा.भा.इतिहास
—–
3. विज्ञान संकाय
1. सोनाली दुबे एमएससी सांख्यिकी
2. सोमिका पांडेय एमएससी भौतिकी
3.प्रतिमा तिवारी एमएससी रसायन
4.सौरभ सिंह एमएससी गणित
5.रुचि मिश्रा एमएससी सीएस
——
4. जीवन विज्ञान संकाय
1. पीयूष पांडेय एमएससी जियोलॉजी
2. नीलू सिंह एमएससी बॉटनी
3. शिवानी सिंह एमएससी जूलॉजी
4. वीरेन्द्र जायसवाल एमएससी बॉयोटेक
5. सुमित सिंह एमएससी बॉयो कैमेस्ट्री
—–
5.प्रबंध संकाय
1. स्नेह पांडेय एमबीए
—–
6.वाणिज्य संकाय
1. अंकिता पटेल एम.कॉम
—–
7.गृह विज्ञान संकाय
1.शोभा सोधिया एमएचएससी
——
8.विधि संकाय
1.आस्था त्रिपाठी एलएलएम
——-
9.शिक्षा संकाय
1.प्रिया त्रिपाठी एमएड
००००००००००
13वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल व विश्वविद्यालय कुलाधिपति मंगूभाई छगनभाई पटेल जी की अध्यक्षता में 17 सिंतबर को आयोजित होगा। तैयारियां की जा रही हैं। मानद उपाधि सहित दानदाताओं के नाम से दिए जाने वाले 6 स्वर्ण पदक के लिए नाम तय हो गए हैं। 26 छात्रों को कुलगुुरु स्वर्ण पदक व 27 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया, कुलगुरु एपीएसयू रीवा।
०००००००००





