Convocation 2025: Mobile phones and electrical devices will be banned for degree holdersविंध्य वाणी,रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय मेें आगामी 17 दिसम्बर को 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय कुलाधिपति मंगूभाई छगनभाई पटेल करेंगे। राजभवन ने विश्वविद्यालय के समारोह में राज्यपाल केे पहुंचने पर सहमति संबंधी सूचना भेज दी है। लिहाजा अब विश्वविद्यालय ने समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। कुलगुरु डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया द्वारा लगातार आयोजन को लेकर समीक्षा की जा रही है व तैयारियों के निर्देश दिए जा रहे हैं। यही वजह भी है कि पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष तैयारियों में काफी गति दिख रही है। मानद उपाधि के लिए भी नाम तय कर लिए गए हैं। बता दें कि विवि द्वारा अधिसूचना लगातार आयोजन को लेकर जारी की जा रही है।
बता दें कि इस वर्ष उपाधि धारकों के लिए मोबाइल फोन, इयर फोन सहित अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण आयोजन स्थल पर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा विवि का आमंत्रण पत्र प्रवेश के लिए जरूरी रहेगा, यदि आमंत्रण पत्र नहीं ले जाया गया तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं विवि ने तय किया है कि कार्यक्रम में एक बार जो प्रवेश ले लेगा वह कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही बाहर आ सकेगा।
समारोह के लिए ड्रेसकोड हुआ तय
इस समारोह में छात्र परम्परागत पोशाक पहनकर उपाधि प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के ड्रेसकोड सहित अन्य गतिविधियों हेतु सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा, गोल्डन ब्राउन जैकेट व पीली पगड़ी पहनेंगे। इसी तरह छात्राएं सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद साड़ी, गोल्डन ब्राउन जैकेट एवं पीली पगड़ी पहनेंगी। इसी प्रकार पीएचडी उपाधि धारको के लिए उत्तरीय क्रीम रंग, स्नातकोत्तर उपाधि धारकों के लिए उत्तरीय लेमन यैलो रंग की पहनेंगे। कार्यक्रम स्थल में लगे स्टॉल में 500 रुपए जमाकर उत्तरीय व पगड़ी ली जा सकेगी, जिसे कार्यक्रम के बाद वापस कर 500 रुपए वापस लिए जा सकेंगे। डे्रस का भी स्टॉल रहेगा जो 600 रुपए में मिलेगा, इसे वापस नहीं किया जा सकेगा।
सामग्री के लिए निकाली निविदा
वहीं विवि प्रबंधन द्वारा आगामी 17 दिसंबर को होने वाले आयोजन को लेकर सामग्री संबंधित निविदाएं भी जारी कर दी हैं, फ्लैक्स के लिए निविदा की गई है। विनायल सन बोर्ड सहित के लिए भी निविदा की गई है। निविदा में समय सीमा भी दी गई कि 16 दिसंबर तक कार्य संबंधित को पूरा करना होगा। इसके अलावा भी वीडियोग्राफी, यूट्यूब, दीक्षांत भोज, वाहनों की व्यवस्था, साफा व गणवेश सहित अन्य के लिए निविदाएं निकाली गई हैं।
भाग लेने से पहले पूर्वाभ्यास जरुरी
बताया गया कि 500 रूपये अतिरिक्त विलम्ब श्ुाल्क के साथ 12 दिसम्बर तक पंजीयन आवेदन किया जा सकता है। समारोह हेतु ऑनलाइन पंजीकृत छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस बाबत 14,15 व 16 दिसम्बर को पूर्वाभ्यास का आयोजन विश्वविद्यालय के पं शम्भुनाथ शुक्ल सभागार में होगा। इस पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी ही मुख्य समारोह में शामिल हो सकेंगे। विश्वविद्यालय ने समारोह तैयारी को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है। साथ ही विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर कुलगुरु ने आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं।
०००००००००
विवि का 13वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, तैयारियां तीव्र गति से की जा रही है, उपाधि धारकों के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं, मानद उपाधि के नाम तय कर लिए गए हैं।
डॉ.राजेन्द्र कुड़रिया, कुलगुरु एपीएसयू।
०००००००००




