Controversial IAS Santosh Verma: Protests are taking place across the country, including the OBC Mahasabha in Rewa, in support of
विंध्य वाणी, रीवा। अजाक्स के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का पूरे देश में किये जा रहे विरोध के बीच ओबीसी महासभा सहित कई सामाजिक संगठन पक्ष में उतर आये हैं। ओबीसी महासभा, अजाक्स, मूल निवासी विद्यार्थी संघ, कुशवाहा समाज रीवा एवं अन्य कई संगठनों द्वारा द्वारा रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में आईएएस संतोष वर्मा अजाक्स के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष के वक्तव्य के विरोध में अभद्र टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार करने एवं उनका निलंबन रद्द करने हेतु ज्ञापन सौपा गया।
ाापन में कहा गया है कि आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करते हुए अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान आईएएस संतोष वर्मा ने संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण पर लगातार हो रही प्रतिक्रिया से समाज में समाप्त हो रही आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए अंतर्जातीय विवाह के पक्ष में कुछ साधारण वक्तव्य कहा जिसका कुछ लोगों द्वारा गलत अर्थ निकालकर लगातार विरोध करते हुए अभद्र टिप्पणी की जा रही है। शासन द्वारा कुछ लोगों के दबाव में उनके विरुद्ध असंवैधानिक करवाई की गई है।
ओबीसी महासभा, अजाक्स, अपाक्स, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ, मूलनिवासी विद्यार्थी परिषद, कुशवाहा समाज रीवा, एवं अन्य काई सामाजिक संगठन इस कार्रवाई से सहमत नहीं है। संतोष वर्मा पर की गई कार्रवाई की आलोचना करते हुएकहा गया है कि यदि शीघ्र ही संतोष वर्मा की निलंबन कार्रवाई रद्द नहीं होती एवं अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो सभी संगठन संयुक्त रूप से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन के समय ओबीसी महासभा कमेटी के संभागीय अध्यक्ष जेपी कुशवाहा, पुष्पराज सिंह, अरुण सिंह, छोटे लाल रजक, बामसेफ जिला अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, प्रदेश पदाधिकारी अजाक्स डॉ गणेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष अजाक्स स्नेहलता चौधरी, राजेश कुशवाहा अध्यक्ष कुशवाहा समाज रीवा, डॉ राजेश वर्मा, रविराज बौद्ध, प्रदेश कार्यकारिणी मोतीलाल पटेल, अनिल बौद्ध, दादा लालकोल, जानकी सेन, रमेश कुशवाहा, जितेश रावत, राजा कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा , संदीप सोंधिया, संदीप सोनी, बैजनाथ कोल, आर डी चौधरी, जितेश रावत, दाल प्रताप सोंधिया आदि मौजूद रहे।
०००००००००




