सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
वीरेंद्र सिंह सेंगर (बबली) रीवा। रीवा के यूपी सीमा की ओर जाने वाले हाइवे में लगातार बम मिल रहा है। सिलसिलेवार बम मिलने की खबर से रीवा में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक ओर रीवा पुलिस आरोपी को पकडऩे लिए सारी ताकत झोंक रही है तो वहीं दूसरी ओर बम रखने वाला रीवा पुलिस को ठेंगा दिखा रहा। दस दिन गुजर गये पुलिस के हाथ अभी तक ढाक के तीन पात की तरह हैं, इस संबंध में रीवा पुलिस के पास कोई जबाव नहीं हैं केवल दस हजार रुपये का इनाम घोषित किये जाने। रविवार की सुबह हनुमना थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित खटखरी ओवर ब्रिज के नीचे बम मिलने की खबर से दहशत फैल गई। बम मिलने की जानकारी पुलिस को लगते बम निरोधक दस्ते के साथ ही मौके पर पहुंच गई। दोनो ओर से आवागन रोक कर बम को निष्क्रिय किये जाने की प्रक्रिया कर टीम बम को अपने कब्जे में ले ली। खटखरी में मिले बम में एक बात यह देखने को मिली कि शरारती तत्व अन्य स्थानों की तरह खटखरी में पंपलेट नहीं छोड़ गया। जिससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि बम रखने वाले को समय नहीं मिला और बम को चलते हुये वाहन से फेक कर आगे निकल गया।
4 कदम आगे चल रहे अपराधी
आरोपियों को पकड़ने एंव उनका सुराग लगाने के लिए पुलिस सायबर सेल भी निर्भर रहती है। पुलिस के आला अधिकारी सिलसिलेवार बम मिलने को लेकर पतासाजी करने की जि मेदारी सायबर सेल को भी सौंपी। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश पुलिस से चार कदम आगे चल रहा है। साथ मोबाइल न होने के कारण सायबर सेल भी आरोपी का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
फोर व्हीलर वाहन का कर रहा है उपयोग
सोहागी में मिले बम के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बम रखते हुये देखा गया था। बम रखने वाला कार में सवार था, ऐसा वहां की पुलिस ने बताया। पुलिस का अनुमान है कि ठंड होने वजह से आरोपी बम रखने के लिए फोर व्हीलर वाहन का उपयोग कर रहा है। जो एमपी से सटे यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहा है और रात के अंधेरे में रीवा में घुस कर वारदात को अंजाम दे रहा।
4 कदम आगे चल रहे अपराधी
आरोपियों को पकड़ने एंव उनका सुराग लगाने के लिए पुलिस सायबर सेल भी निर्भर रहती है। पुलिस के आला अधिकारी सिलसिलेवार बम मिलने को लेकर पतासाजी करने की जि मेदारी सायबर सेल को भी सौंपी। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश पुलिस से चार कदम आगे चल रहा है। साथ मोबाइल न होने के कारण सायबर सेल भी आरोपी का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
फोर व्हीलर वाहन का कर रहा है उपयोग
सोहागी में मिले बम के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बम रखते हुये देखा गया था। बम रखने वाला कार में सवार था, ऐसा वहां की पुलिस ने बताया। पुलिस का अनुमान है कि ठंड होने वजह से आरोपी बम रखने के लिए फोर व्हीलर वाहन का उपयोग कर रहा है। जो एमपी से सटे यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहा है और रात के अंधेरे में रीवा में घुस कर वारदात को अंजाम दे रहा।
अगले टारगेट पर मंथन
दस दिन के अंदर जिले में पांच बम मिल चुके हैं, पांचो बम यूपी की ओर जाने वाले मार्ग के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पाया गया। 21 जनवरी को सोहागी थाना क्षेत्र के एनएच 30 रोड त्योथर ब्रिज के नीचे, 26 जनवरी को मनगवां एंव गंगेव में ओवर ब्रिज के नीचे, 29 जनवरी को मऊगंज थाना क्षेत्र के पटेहरी ओवर ब्रिज के नीचे तथा 30 जनवरी की अलसुबह हनुमना-शाहपुर थाना के समीप कोढ़वा ओवर ब्रिज के नीचे बम पाया गया। आरोपी का अलगा टारगेट क्या होगा इस पर कयास लगाया जा रहा है। चर्चा है कि बदमाश दहशत को हवा देने के लिए शहरी क्षेत्र के आरटीओ रतरहा ओवर ब्रिज सहित इसके साथ ही रायपुर कर्चुलियान एंव लौर थाना को भी अपने टारगेट में रख सकता है।
प्रयागराज में भी नही लगे हाथ
रीवा में सिलसिलेवार मिल रहे बम के तार प्रयागराज यूपी से जुड़े हुये हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव भी चल रहा है। बम के साथ मिले पत्र में यूपी पुलिस का उल्लेख होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का भी जिक्र रहता है। बताया जाता है कि रीवा से पहले प्रयागराज यूपी में इसी प्रकार पांच स्थानों पर बम मिला था। जिसे न तो वहां की मीडिया ही तूल दी और न ही पुलिस ने। अपराधी भी हाथ। नही लगे या हो सकता है कि यूपी में एनकाउंटर होने के भय से बदमाश रीवा को टारगेट कर यूपी तक दहशत फैलाने की योजना बना रखी हो। सच क्या है यह तो पुलिस की पकड़ में आने के बाद ही सच सामने आयेगा। अभी तो केवल सिलसिलेवार मिल रहे बम को लेकर अलग-अलग कयास ही लगाये जा रहे हैं।