रीवा। गणतंत्र दिवस के दिन रीवा में दो जगहों पर बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया था, हालांकि इन दोनो जगहों पर पुलिस प्रशासन ने समय रहते काबू पाते हुए किसी प्रकार की अनहोनी होने से टली। हालांकि इसे बाद में बम नहीं बताया गया लेकिन यह बम जैसा ही कुछ होने की बात पुलिस प्रशासन कर रहा है। सूत्रों की माने तो अब मामला केन्द्र सरकार तक पहुंच चुका है, जिससे अब इस मामले को रीवा पुलिस के साथ-साथ केन्द्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया है, इस मामले की जांच के लिए एक टीम केन्द्र स्तर से तैनात की गई है। वहीं राज्य सरकार द्वारा भी एक टीम गठित कर जांच कराई जा रही है, इसके अलावा जिला स्तर पर भी एसपी नवनीत भसीन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम गठित की गई है व जांच कराई जा रही है। इस प्रकार से इस बम प्रकरण मामले में तीन-तीन स्पेशल टीमों के जांच करने की खबर सामने आ रही है। टीमें इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर इन बम को किसके द्वारा रखा गया था और इसका उद्देश्य क्या था? हालांकि यह तो अपराधियों के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, अब तो इसकी गूंज केन्द्र सरकार तक भी पहुंच गई है।
एसपी देर रात तक कर रहे भ्रमण
वहीं बम रखे जाने के मामले को लेकर यह भी सामने आया है कि जिले में गंगेव चौकी के समीप बाइपास ब्रिज में मिले बम की जब जांच की गई तो वह बम बाक्स खाली था, जिसे भी कब्जे में लिया गया था। लगातार इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद एसपी नवनीत भसीन भी लगातार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं, गुरुवार की देर रात वह एसपी सोहागी में जांच कर पहुंचे, इसके अलावा भी उनके द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई।
सीएम की के नाम चिठ्ठी चर्चा का विषय
बता दे कि जिन दोनो जगहों पर बम रखे जाने की सूचना थी वहां दोनो जगहों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक चिठ्ठी साथ में रखी गई थी। जिसके चलते पड़ोसी राज्य में भी इस बात की खबर लगते ही पुलिस एक्टिव मोड में है, लगातार वहां से भी संपर्क किए जाने की सूचना चर्चाओं में है। चिठ्ठी में यूपी सीएम योगी जी पहली ही लाइन में लिखा हुआ था, चूंकि चुनाव भी विधानसभा के यूपी में होने वाले है इस लिए इसे इससे भी जोड़ा जा रहा है। तरह-तरह के मतलब मामले को लेकर निकाले जा रहे हैं। वहीं अब तक की जांच में सामने यह भी आया है कि जो चिठ्ठी मिली थी उनकी हेड राइटिंग एक ही है, इसके पहले भी कुछ दिन पहले बम बाक्स की खबर सामने आई थी उसमें भी इसी हेड राइटिंग की चिठ्ठी थी। पुलिस फिलहाल सीसीटीव्ही सहित अन्य माध्यम से जांच में जुटी हुई है।
००००००००००००००