Awadhesh Pratap Singh University has terminated the affiliation of these courses
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने विवि से संबंद्ध कॉलेजों के कई पाठ्यक्रमों की संबंद्धता समाप्त की गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन कॉलेजों की संबंद्धता समाप्त की गई है उनमें सांई कॉलेज विंध्य नगर, यूनिक कॉलेज ऑफ टैक्रालॉजी अमरपाटन, कालिका कॉलेज निपनिया, सोनांचल डिग्री कॉलेज चंदवाही बहरी शामिल हैं।
००००००००
दिव्यांग शोधार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
रीवा। उच्च शिक्षा विभाग ने दिव्यांग शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 5 जनवरी दोपहर 12 बजे तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। पात्रता से संबंधित नोटिफिकेशन उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
०००००००००




