रीवा। फोर्ट रोड स्थित पूजा ज्वेलर्स सिंघारा वाले पर धोखाधड़ी का आरोप है, इसकी शिकायत पीडि़त परिवार ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। करीब 33 हजार रुपए धोखाधड़ी व वापस न करने का आरोप है। सिटी कोतवाली थाना में शिकायत करते हुए शिकायत कर्ता शीतल अग्रिहोत्री पति उमेश अग्रिहोत्री निवासी वार्ड क्रमांक 16 उर्रहट ने बताया कि उनके द्वारा बीते 8 दिसंबर 2019 को अपनी बेटी के शादी के लिए पूजा ज्वेलर्स सिंघारा वाले फोर्ट रोड में जाकर एक नग नई झुमकी का आर्डर दिया था। जिसकी एवज में उनके द्वारा दुकान के मालिक तीरथ प्रसाद गुप्ता पिता…
Author: Vindhya Vani
रीवा! बारिश के चलते जिले के मनगवां थाना अंतर्गत दुबगवां गांव मे कच्चे घर की दीवार गिर गई जिसमे दबकर एक महिला कि मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. महिला को आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक महिला को दीवार गिरने का एहसास हुआ तो वह महिला ने सोचा अगर दीवार गिरी तो मवेशी मर जाएंगे। ऐसे में उसने तुरंत एक गाय, एक बछड़ा और एक भैंस को बाहर निकाला। जैसे ही जानवर बाहर निकले की तभी भर-भराकर मिट्टी की दीवार महिला के ऊपर गिर गई। जिससे…
रीवा। शौचालयों में खुद सफाई करने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। गुरुवार को उन्होंने शौचालय की सफाई की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो छाया हुआ है। बताया गया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा मऊगंज स्थित खटखरी क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने शासकीय बालिका विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें विद्यालय का शौचालय गंदा दिखाई पड़ा। यह देख वे अपने हाथों से ही टॉयलेट की सफाई करने में जुट गए। बता दें कि अपनी बयानबाजी और कार्यप्रणाली को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर…
रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत ङ्क्षसह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग की जांच समिति गत दिवस पहुंच गई। पिछले दो सत्र में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में जांच करने समिति रीवा पहुंची है। हालांकि समिति इस जांच से ज्यादा दिलचस्पी महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही आवभगत में ले रही है। इस कारण जांच में कुछ ज्यादा तथ्य सामने आने की सम्भावना नहीं है।सूत्रों की मानें तो महाविद्यालय में पिछले दो सत्र में खेलकूद खरीदी सामग्री का भुगतान परीक्षा मद से हुआ है। वहीं, सत्र 2020-21 और 2021-22 में कैशबुक का संधारण भी नहीं हुआ, जिसकी शिकायत विभाग के वरिष्ठ…
रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेवांचल सुपरफास्ट टे्रन 24 सितम्बर को जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। इसी तरह 23 सितम्बर को इंदौर-रीवा टे्रन भी जबलपुर होते हुए रीवा स्टेशन आयेगी और फिर 25 सितम्बर को इसी रास्ते वापस इंदौर जायेगी। इस प्रकार इस सितम्बर महीने में दूसरी दफा उक्त दोनों ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया है। पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत जबलपुर मंडल में कटनी-बीना रेलखण्ड के बीच रेललाइन तिहरीकरण के तहत प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जिसके चलते यह स्थिति बन रही है। यह कार्य मुख्यत: ईसरवारा और नरियावली रेलवे स्टेशन में होगा, लिहाजा इस मार्ग से गुजरने…
रीवा। सिविल लाइन थाना रीवा में आर्म्स एक्ट तथा अन्य धाराओं में आरोपी स्मोंटी सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह आयु 32 वर्ष निवासी अनंतपुर जिला रीवा घटना दिनांक से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने 30 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा घोषित 10 हजार रुपए तथा पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा घोषित 20 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा को निरस्त करके 30 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के…
रीवा। संजय गांधी अस्पताल में पर्ची काउंटर को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है, आए दिन पर्ची काउंटर में मरीज व उसके परिजन आपस में लड़ाई कर रहे हैं। बुधवार को हुए विवाद का वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो एसजीएमएच में पर्ची काउंटर में पर्ची कटाने के विवाद को लेकर है, दो महिलाएं आपस में पहले कहासुनी की और बाद में एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगी। देखते ही देखते जमकर विवाद दोनो महिलाओं के बीच हुआ और एक दूसरे को लात-घूंसे से पीटती नजर आई।…
रीवा. यूपी एमपी के बॉर्डर से लगे एक पेट्रोल पंप में ईंधन डलाने आई कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. कार चालक आग लगी देख कार को छोड़ भाग खड़ा हुआ. देखते ही देखते आग बढ़ गई और महज 20 मिनट में कार कबाड़ में तब्दील हो गई. बताया गया कि पट्रोल पंप वाला एरिया UP के हिस्से में आता है। प्रयागराज जिले की नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची। आधे घंटे में दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कार पूरी तरह से कबाड़ हो गई। बताया गया कि…
रीवा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकीकृत बाल विकास योजना अंतर्गत 6 माह से 3 साल तक के बच्चों को मिलने वाले टेक होम राशन फर्जीवाड़े से जिला अछूता नहीं है। बच्चों के इस पोषण आहार में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने बताया कि कंपनी ने जो टेक होम राशन की मात्रा बताया है वह आंगनवाड़ी केन्द्रों तक पहुंची ही नहीं है। यहां तक बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में सत्यापन के लिए बिल पहुंच रहे हैं। उनमें आंगनवाड़ी कार्यकताओं के हस्ताक्षर भी नहीं हंै। इससे भी हैरान करने वाली बात है कि इससे वाकिफ होने के बावजूद अधिकारियों ने अपनी…
