Amarpatan News: Program organized on AIDS Day in Government Post Graduate College
अमरपाटन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ एसके वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति सावधानी एवं जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

छात्रों को इस बीमारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई और बताया गया कि यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं बल्कि संक्रमण से होती है। इस दौरान मुख्य रूप से महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. श्रीकांत शुक्ला, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साधना मंडलोई, प्रो. रमेश पटेल, डॉ.स्वेता तिवारी, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ मुकेश पटेल, डॉ. रुखसार अली, डॉ. सुरेश सिंह एवं अन्य सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पंकज सिंह तिवारी द्वारा किया गया। अंत में आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. श्रीकांत शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।




