After the men's team, the women's Rewa cricket team became the divisional level champion.
रीवा। उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया। रीवा संभाग की पुरुष टीम के बाद क्रिकेट में महिला रीवा संभाग की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से सम्बद्ध तीन जिलों सीधी, सतना और रीवा जिला की महिला क्रिकेट टीम ने प्रतिभाग किया। आयोजन लीग आधार पर कराया गया। प्रतियोगिता के मैच टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किए गए। टी-20 फॉर्मेट के दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच सीधी जिला और सतना जिला के बीच खेला गया। जिसमें सीधी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र आरक्षण का निर्णय लिया।
सतना जिले की पूरी महिला टीम 14.2 ओवर में 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीधी की ओर से प्रिया सिंह ने पांच, ममता वर्मा ने एक और साक्षी शर्मा ने एक विकेट प्राप्त लिए। जवाब में सीधी की टीम ने 10.4 ओवर में दो विकेट खोकर 58 रन बनाकर मैच जीत कर अंक तालिका में अपने लिए दो अंक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच रीवा और सीधी के बीच में खेला गया सीधी के टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी सीधी की टीम 10 ओवर में 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रीवा को जीत के लिए 37 रन बनाने थे जो रीवा की टीम ने 5.3 ओवर में एक विकेट खोकर 37 रन बनाकर सत्र 2025-26 में संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता।
प्रतियोगिता के समापन में डॉ.अनुराग मिश्रा प्राध्यापक विश्वविद्यालय, डॉ रविंद्र नाथ सिंह, डॉ उपेंद्र पांडेय, डॉ.अभिषेक कुमार, डॉ. शाहबाज खान शारीरिक शिक्षा विभाग के सह आयोजक सचिव डॉ.संजीव मिश्रा, पूर्व पार्षद सतीश सिंह, डॉ.मनीष मिश्रा, डॉ.राहुल रुक्मणी द्विवेदी, विपिन वर्मा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र एवं खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अर्चिता बघेल रीवा जिला को प्रदान किया गया और इसके साथ विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी क्रमश: रीवा जिला और सीधी जिला को प्रदान की गई। और इसके साथ ही आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के लिए रीवा संभाग की टीम की घोषणा की गई।
००००००००००००००००




