A proud moment at Sainik School Rewa: Their arrival
विंध्य वाणी,रीवा। सैनिक स्कूल रीवा के गौरव एवं प्रतिष्ठित पुरा छात्र लेफ्टिनेंट जनरल के टी पारनाईकए पीवीएसएमए यूवाईएसएमए वाईएसएम ;रिटायर्डद्ध महामहिम राज्यपालए अरुणाचल प्रदेश का आगमन दिनांक 4 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे होगा।
सैनिक स्कूल रीवा सदैव से ऐसे प्रतिभाशाली कैडेट्स तैयार करता आया हैए जो आगे चलकर राष्ट्र के विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इन पुरा छात्रों का विद्यालय आगमन न केवल संस्था के लिए गौरव का विषय होता हैए बल्कि वर्तमान कैडेट्स के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत भी बनता है।
महामहिम राज्यपाल का यह आगमन भी मुख्यतः कैडेट्स को उत्साहितए मार्गदर्शित और प्रेरित करने के उद्देश्य से ही है। इस अवसर पर वे विद्यालय परिसर का विस्तृत भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे तथा प्रगतिशील परियोजनाओं एवं अवसंरचनागत विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
सैनिक स्कूल रीवा इस विशिष्ट अवसर को लेकर अत्यंत उत्साहित है और अपनी इस गौरवमयी विरासत पर गर्व करता हैए जिसे महामहिम जैसे पुरा छात्रों ने निरंतर समृद्ध किया है।




