विंध्य वाणी, रीवा। शहर में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर दो पेट्रोल पम्प में लूटी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना समान थाना क्षेत्र व दूसरी घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में संचालित फ्यूल स्टेशन में सामने आई। गन प्वाइंट में हुई लूटी की वादरात से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस टीम आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में लगी हुई है। 2025 के अंतिम माह में बाइक सवार बदमाश शहर में कई वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे है। समान थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से 45 हजार रुपए व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाइपास के पास रिलायंस पट्रोल पम्प से 5 हजार रुपए लूट कर आरोपी फरार हो गए।

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। सिलसिलेवार हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की तालश कर रही है। पहली घटना समान थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गर्ग फ्यूल स्टेशन में सामने आई। बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 45 हजार की लूट को अंजाम दिया। रिंगरोड में स्थित पेट्रोल पंप में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक में सवार होकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे बदमाशों ने कर्मचारी से गन पॉइंट में 40 से 45 हजार रूपयों की नक़दी लूट ली है।
बताया जा रहा है कि पहले पेट्रोल पंप में आए कार सवार युवकों ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की, फिर बाइक सवार बदमाशों ने आकर रैकी की और फिर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने गन पॉइंट में लूट कर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के संचालक सुनील गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सिलपरा बाईपास स्थित गर्ग फिलिंग स्टेशन में बाइक सवार बदमाशों ने रजनीश यादव नामक कर्मचारी के साथ कट्टे अड़कार लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
पेट्रोल पंप संचालक के मुताबिक की वारदात से पहले वर्ना कार में सवार होकर आए युवकों ने पहले मामूली सी बात को लेकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की, फिर कार सवारों के जाने के बाद बाइक में सवार होकर आए दो युवकों द्वारा घटनास्थल की रेकी की गई और उसके कुछ ही देर बाद पेट्रोल भराने के बहाने बाइक से पहुंचे बदमाशों ने कट्टे की नोक पर कर्मचारी से 40 से 45 रुपए नगद छीनकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो आरोपी कैद हुए है जो देर रात पेट्रोल पंप पहुंचे और कर्मचारियों को डराते हुए हथियार दिखाकर नकदी लूट ली। वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों की पतासाजी का प्रयास कर रही है।

रिलायंस पट्रोल पम्प में हुई दसूरी वारदात
बाइक सवार बदमाश एक ही रात में लूट की दोहरी वारदात को अंजाम दिए। दूसरी लूटी की घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप में हुई। यहा भी दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर कर्मचारियों से लूटपाट की। बाइक सवार बदमाश 5 हजार की लूट ले गए। पीडि़त कर्मचारी रामदयाल पटेल पिता मोतीलाल पटेल ने मामले की शिकाायत विश्वविद्यायल पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि दोनों ही मामलों में बदमाशों ने पहले 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया, इसके बाद हथियार निकालकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब दोनों घटनाओं की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल बाइकर्स गैंग की सक्रियता व लगातार लूट की घटनाएं पुलिस का चैलेंज बढ़ा दी है, वहीं लोग इन घटनाओंं से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
०००००००००




