रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प द्वारा जिले के 14 आदतन अपराधियों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया गया है। तदानुक्रम में सौरभ तिवारी निवासी बरहुला कुंदन लोनिया निवासी जय स्तंभ चौक कबाड़ी मोहल्ला रीवा, सुजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर, राकेश केसरी निवासी वार्ड 11 हनुमना, भैयालाल उर्फ दिलीप सिंह निवासी मझिगंवा हनुमना, बलदाऊ उर्फ अनुपम यादव निवासी हनुमना, आशीष तिवारी निवासी मढ़ा हनुमना, राजेश पाण्डेय निवासी घूमा, प्रभाकर उर्फ गुड्डू सिंह निवासी गढ़, सौरभ सिंह निवासी बांसा, दीपू उर्फ शशिधर सिंह निवासी पडऱहा पनवार, पुष्पेन्द्र उर्फ मिथुर तिवारी निवासी वार्ड नम्बर 10 गुढ़ एवं सिटी कोतवाली रीवा अंतर्गत कैलाश उर्फ बाबा बंसल निवासी निपनिया तथा अब्दुल शेखू निवासी घोघर रीवा को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा एवं रीवा जिले के सीमावर्ती जिलों से एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिया गया है।
०००००००००००००००




