रीवा। नगर निगम प्रशासन द्वारा एक बार फिर पीएम आवास योजना में अच्छा काम कर प्रदेश स्तर पर परचम लहराया है। बता दें कि मात्र 25 दिन के अंदर करीब 700 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। यह जरूर ही निगम प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है, वर्षो से अटके हितग्राहियों की फाइले कंप्लीट कर इन दिनों में ही राशि खातों में भेजी गई है व बकाया लोगो के खाते में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खातो में भेजना था लेकिन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। इसमें अंतिम किश्त, पहली व दूसरी किश्त के हितग्राही शामिल है। जानकारी के मुताबिक कई माह से हितग्राही बीएलसी की किश्त के लिए निगम के चक्कर काट रहे थे, जिनको लेकर निगमायुक्त मृणाल मीना द्वारा नोडल अधिकारी एपी शुक्ला सहित उनकी टीम संतोष पांडेय व अन्य को शासन स्तर पर पत्राचार कर हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान करने आदेशित किया। नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला द्वारा एक अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के बीच शासन से करीब 5.22 करोड़ रुपए जुटाए गए। इनमें से 2 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खाते में भेजे जा चुके हैं, इसके अलावा सीएम के कार्यक्रम को लेकर आज हितग्राहियों के खाते में 3.22 करोड़ रुपए की राशि भेजी जाएगी। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कम समय में किसी भी जिले द्वारा इतने हितग्राहियों को शासन से रुपए जुटाकर पीएम आवास के बीएलसी घटक के तहत लाभांवित किया गया हो। निगम के इस कार्य को लेकर शासन स्तर पर भी सराहना की जा रही है।
०००००००००




