रीवा। रेडियो पुलिस कार्यालय में पदस्थ आरक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अधिकारी पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। करीब दो दिन मामले से संबंधित खबर वायरल होती रही। गत 2 जुलाई को आरक्षक ज्ञान प्रकाश बघेल ने घटना की लिखित शिकायत विश्वविद्यालय थाना में दर्ज कराई। शिकायत में रेडियो आरक्षक 33 ने बताया कि वह रेडियो कार्यालय रीवा में आरक्षक ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2014 से आरक्षक की ड्यूटी इंजीनियरिंग कॉलोनी स्थित क्वार्टर नं पी-2 में लगाई गई है। शिकायत मेें आरक्षक ने बताया कि विगत 1 जुलाई की रात करीब साढ़े 8 बजे घर से फोन आया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की माता शकुंतला अग्रवाल ने कहा कि इसके पास बहुत फोन आते हैं। शिकायत में आरोप है कि इतने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुषमा अग्रवाल आरक्षक के ऊपर नाराज हो गईं और आरक्षक से गाली-गलौज करने लगीं। गाली देने से मना करने पर कॉलर पकड़ लिया और चप्पल से मारने लगीं। साथ ही दाहिने हाथ की कलाई मरोड़कर उसमें नाखून गड़ा दिया, जिससे खून बहने लगा। हल्ला सुनकर आस-पड़ोस के लोग इक_ा हो गए। इस प्रकार एक महिला अधिकारी से प्रताडि़त आरक्षक ने शिकायत में अपनी आपबीती उल्लेखित की और पुलिस से वैधानिक कार्यवाही की मांग उठाई है।
००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now





