रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद समिति में तीन नवीन सदस्यों की नियुक्ति हुई है। इस बाबत राजभवन से भी पत्र आ गया है। राजभवन के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नाम निर्देशित संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है। उक्त तीन सदस्य कार्यपरिषद में संकायाध्यक्ष कोटे से नामित किए गए हैं। इनमें जीवन विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ अमित तिवारी का नाम शामिल है, बता दें कि डॉ अमित तिवारी टीआरएस कॉलेज में जूलॉजी, बॉयोटेक व खेल विभाग के विभागाध्यक्ष भी है व अपनी स्वच्छ छवि व निष्पक्ष कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं। उनके अलावा गृह विज्ञान संकाय की अध्यक्ष डॉ शुचिता तिवारी तथा विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो आरएन पटेल का नाम शामिल किया गया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
००००००००००००००००००





