सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. नगर निगम की छठवीं परिसद की दूसरी बैठक मंगलवार को नवीन परिसद कार्यालय में हुई. बैठक में 3महत्वपूर्ण एजेंडो पर चर्चा की गई. एजेंडा प्रथम सर्वसहमति से पास किया गया वही दो और तीन को लेके परिसद में हंगामा हुआ और सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया. इस बिच पक्ष विपक्ष के परसदो ने अपने मत रखे. अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित निगमायुक्त मृणाल मीणा व अन्य मौजूद रहे. हालांकि जिन एजेंडो को विरोध के बाद सर्वसहमति से पास किया गया है उनमे महापौर और एमआईसी ने फिर विचार करने की बात कहि है. बता दें की बैठक के दौरान भाजपाई विकास के एजेंडो से हटकर है बात करते रहे.
इस एजेंडे को मिली स्वीकृत…







