रीवा/सीधी। इन दिनो रीवा-सीधी सहित आस-पास के जिलो में बच्चा चोरी की अफवाहों से लोग घबडाहट में है, इस प्रकार की अफवाहों का नतीजा यह हो रहा है कि बेकासूरों को भी बच्चा चोर समझ कर मारपीट की जा रही है। जिले सहित प्रदेश भर में ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जबकि पुलिस व जिला प्रशासन इस प्रकार की अफवाहों की जानकरी लगातार दे रहा है व न डरने की बात कही जा रही है लेकिन इसके बाद भी लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। सीधी में जहां बच्चा चोरी के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई वहीं रीवा में बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया है व बच्चे को दो बाइक सवार लेकर भाग रहे थे ऐसा मामला प्रकाश में आया है।
केस-1: सीधी जिले में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने झुंड बनाकर 60 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा है। बुजुर्ग की हालत नाजुक है। सूत्रों के मुताबिक अमिलिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सिहावल क्षेत्र के बघोर केराई निवासी राजमणि विश्वकर्मा पिता मोहन विश्वकर्मा अपनी बेटी के यहां गांव जोंकी गाय लेकर जा रहा था। गांव भौरों नहर के पास ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोरी के शक में झुंड में लाठी डंडे से पीटना शुरु कर दिया, बेरहमी से बुजुर्ग को पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि मारपीट करने वाले द्वारिका कोल पिता लोलर कोलए दीपक कोल पिता द्वारिका कोलए राधिका कोल पिता बसंत लाल कोल और बसंत लाल के दामाद सभी निवासी ग्राम भौरों के रीहने वाले हैं।
READ ALSO- Rewa: एसडीएम सिरमौर पर महिला ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, वीडियो वायरल, बहुत कुछ बोली…
केस-2: वहीं बताया गया कि विवि थाना क्षेत्र रीवा के अजगरहा में 12 वर्षीय बालक अपने घर से घूमने के लिए निकला,तभी दो मोटरसाईकिल सवार युवको ने उसे पकड़ लिया और बैठा लिया। जिसके बाद वह सोर मचाने लगा। किशोर रोहित साकेत की मां पूजा साकेत ने बताया कि उसे युवको ने कुछ सुंघा दिया और वह बेहोश हो गया लेकिन उसका हल्ला सुन ग्रामीण एक्टिव हो गए और पीछा करने लगे तो उसे युवको ने चलती मोटरसाईकिल से नीचे फेंक दिया।




